असम के करीमगंज जिले से लगभग 100 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है। साथ ही चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और करीमगंज जिला पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान ड्रग्स जब्त की गई।एसटीएफ के डिप्टी आईजी पार्थसारथी महंत ने पीटीआई वीडियो से कहा, “हमें मिजोरम से ड्रग्स की आवाजाही के बारे में इनपुट मिला और तुरंत एक ऑपरेशन शुरू किया। जानकारी के अनुसार, हमने दोपहर करीब 2:15 बजे नीलमबाजार पुलिस स्टेशन के सुप्राकांडी में एक कार को रोका।”
Read also-दिल्ली: गीता कॉलोनी में बनाई जा रही है हनुमान जी की 51 फीट ऊंची मूर्ति
उन्होंने बताया कि मिजोरम के नंबर प्लेट वाली कार की तलाशी लेने पर 5.1 किलोग्राम हेरोइन, 64,000 याबा गोलियां और विदेशी सिगरेट के चार पैकेट बरामद किए गए।महंत ने कहा कि पकड़े गए तस्करों में से एक करीमगंज का है, जबकि बाकी तीन मिजोरम के थेनजोल के हैं।उन्होंने कहा कि ये पूर्वी भारत में दवाओं की संभवत: सबसे बड़ी जब्ती है, जिसकी मार्केट में कीमत कम से कम 100 करोड़ रुपये है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
