Dry Day: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने जुलाई से सितंबर तक चलने वाले ड्राई डेज की सूची जारी की है। इस लेख के अनुसार, अगले तीन महीनों में चार मुक्त दिनों का ऐलान किया गया है। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। लेकिन उसके अलावा 3 दिन हैं और हैं, जिनकी लिस्ट नीचे है।
Read Also: Haryana: नशे में स्कूल बस चला रहा था ड्राइवर, बस ने मार दी कई वाहनों को टक्कर, फिर…
बता दें कि दिल्ली सरकार हर तीन महीने में स्वच्छता दिवसों की सूची प्रकाशित करती है। दिल्ली सरकार की जारी की गई लिस्ट के अनुसार ड्राई डे के कारण दिल्ली में 4 दिनों तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इन चार दिनों में- 17 जुलाई( बुधवार-जिस दिन मुहर्रम है), 15 अगस्त (गुरुवार- जिस दिन स्वतंत्रता दिवस है), 26 अगस्त (सोमवार- जिस दिन जन्माष्टमी है), 26 सितम्बर (सोमवार- जिस दिन मिलाद-उन-नबी है) शामिल हैं।
दिल्ली सरकार ने कल यानी बुधवार 3 जुलाई को एक आदेश जारी करके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में जुलाई से नवंबर 2024 के महीनों में धार्मिक और अन्य छुट्टियों के लिए चार ड्राई डे घोषित किए हैं। भारत में ड्राई डे शराब पीने पर प्रतिबंध है। दिल्ली सरकार हर तीन महीने में ड्राई डे सूची जारी करती है। जुलाई 2024 में एक दिन ड्राई डे होगा, 17 जुलाई को मुहर्रम के दौरान शराब की दुकानें बंद रहेंगी। शेड्यूल के अनुसार, जुलाई में सिर्फ एक ड्राई डे होगा, जिसकी वजह से कई लोगों ने राहत की सांस ली है।
Read Also: Mumbai: कॉलेज में छात्र-छात्राओं के टी-शर्ट और स्टाइलिश जींस पहनने पर रोक, नया ड्रेस कोड हुआ जारी
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दौरान पहला ड्राई डे होगा। 26 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगों के लिए छुट्टी होगी। यह सिर्फ बारह दिनों की छोटी अवधि में दूसरा दिन होगा जो ड्राई किया जाएगा। 26 सितंबर को ड्राई डे होगा। इस दिन मिल्लाद उन नबी, यानी पैगंबर मोहम्मद की जयंती मनाई जाती है।