DSP सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या पर CBI जांच की मांग, कल किया जाएगा अंतिम संस्कार

DSP Surendra Bishnoi murdered: सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या पर CBI जांच की मांग......

नई दिल्ली, न्यूज ब्यूरो: डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई का परिवार और पूरा सारंगपुर गांव उनकी हत्या की सूचना से गमगीन है। गांव में डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई और उनके पूरे परिवार का गांव में बहुत ही लिहाज और प्रेम रहा है। गांव के लोगों ने कहा कि शहीद डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई बहुत ही नेक दिल इंसान थे। सुरेंद्र के छोटे भाई अशोक कुमार ने पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है वहीं घटना को लेकर कई गंभीर सवाल भी उठाए।

मेवात जिले के तावडू में शहीद हुए डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई को अंतिम विदाई के तहत गुरुवार को मिट्‌टी दी जाएगी। उनका बेटा सिद्धार्थ बिश्नोई कनाडा से इंडिया बुधवार रात को पहुंचेगा। इससे पहले उनका शव मंगलवार रात को हिसार सिविल अस्पताल में पहुंच गया था। शहीद के पैतृक गांव सारंगपुर में बनी ढाणी के घर पर शोक प्रकट करने के लिए क्षेत्र के लोग पहुंच रहे हैं। शहीद के भाई अशोक बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार को उनकी हिस्से में आई जमीन में उन्हें मिट्‌टी दी जाएगी। बिश्नोई समाज में मृतक को दफनाया जाता है, जिसे कि सामाजिक रीत अनुसार मिट्‌टी देना कहा जाता है। परिवार का नियम है कि व्यक्ति की मौत के बाद उसे उसकी जमीन में ही मिट्टी दी जाती है। डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई के भाई अशोक ने कहां की सीबीआई ही अब उनके भाई की मौत का सच सामने ला सकती है।

 

Read Also – मानसून में होने वाली बिमारियों से अपना और अपने बच्चों का ऐसे रखें ख्याल

 

मेवात जिले के तावडू में खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र मांजू की हत्या कर दी डीएसपी सुरेंद्र मांजू हिसार के सारंगपुर गांव के रहने वाले हैं। उनकी ससुराल हिसार मगाली गांव में है उनकी मौत की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम छा गया। डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई 8 भाई है वह 4 से छोटे थे 5 वे में नंबर के थे। 31 अक्टूबर 2022 को उनकी रिटायरमेंट थी। सुरेंद्र के भाई अशोक ने बताया दोपहर 2:00 बजे सूचना मिली ऑफिस से एक रिश्तेदार का फोन आया तो भाई साहब का हालचाल पूछा रिश्तेदार ने चोट लगने की सूचना दी। मैंने कहा 2 दिन हो गए हैं बात नहीं हुई फिर मैंने उनके नंबर पर कॉल की परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया बाद में छोटे भाई ने फोन किया तो उन्होंने हत्या की बात कही। सुरेन्द्र का एक सिद्धार्थ बेटा है जो कनाडा में रहता है। जबकि बेटी पूना में एसबीआई में मैनेजर है दमाद भी मैनेजर है। गुरुग्राम में उनके भतीजे तावडू पहुंच गए हैं अंतिम संस्कार कल सारंगपुर में किया जाएगा।

छोटे भाई अशोक कुमार ने कहा कि सुबह 8:00 बजे बात हुई थी तो वह खुद से उन्होंने कहा 3 महीने बाद रिटायरमेंट है इनके बाद परिवार के साथ ही रहेंगे कुछ घंटे बाद ही आपसे की सूचना मिली। कल बिश्नोई समाज के रीति रिवाज से अंतिम संस्कार गांव सारंगपुर में होगा। हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है बेटे की मौत की सूचना दे दी गई है। आज रात 9 बजे तक पहुंच जाएगा। सारंगपुर में डीएसपी सुरेंद्र मांझू की मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में शोक की लहर है गांव की ओमप्रकाश ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बताया कि डीएसपी सुरेंद्र मांजू उनके पिता के साथ पढ़े लिखे हुए हैं इनके बड़े भाई जगदीश वकील पूर्व सीएम का दलाल के पिए रह चुके हैं मदन लाल की पत्नी चश्मा देवी की बांधी जगदीश वकील की पत्नी है ओमप्रकाश ने बताया कि मार्च 2022 में माता और पिता का देहांत हो गया था।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *