मेवात में अवैध खनन रोकने गए DSP को डंपर से कुचला, मौके पर मौत

हरियाणा के नूंह जिले के तावडू में तैनात डीएसपी सुरेंद्र कुमार की माइनिंग के लिए उपयोग में लाये जा रहे डंपर ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा पचगांव गांव के पास हुआ है। डीएसपी के गनमैन और ड्राइवर सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना सुनकर एसपी वरुण सिंगला दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक डीएसपी के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी नूंह पहुंचाया।

पुलिस के मुताबिक डीएसपी तावडू डीएसपी सुरेंद्र सिंह सूचना के आधार पर गांव पचगांव की पहाड़ी में अवैध माइनिंग पर कार्रवाई करने गए थेखनन माफियाओं ने रेड के दौरान डीएसपी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिसकी वजह से उनकी मौके पर मौत हो गई।

 

Read Also धमकी मिलने के बाद सोनीपत से कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार ने दिया इस्‍तीफा

 

मंगलवार को करीब दोपहर 12.10 बजे डीएसपी सुरेन्द्र सिंह तावडू गुप्त सूचना के आधार पर गांव पंचगावां थाना सदर तावडू की पहाड़ी में अवैध माईनिंग की चैकिंग करने गये थे। उप पुलिस अधीक्षक तावडू ने मौके पर एक अवैध खनन के डंपर को अपनी गाड़ी आगे लगाकर रोक लिया और उपपुलिस अधीक्षक तावडू अपने गाड़ी से नीचे उतर गये। इतनी ही देर में डंपर चालक ने उप पुलिस अधीक्षक तावडू पर सीधा डंपर चढ़ा दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुरेन्द्र सिंह उप पुलिस अधीक्षक तावडू गांव सांरगपुर थाना आदमपुर जिला हिसार के रहने वाले थे। जो 12.04.1994 को हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर भर्ती हुये थे और 31.10.2022 को पुलिस महकमे से रिटायर होने वाले थे।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *