दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऑनलाइन बुक एग्जामिनेशन के दूसरे दिन जिन स्टूडेंट्स ने अपने उत्तर मेल के जरिए भेजे थे। देर रात उन्हें यूनिवर्सिटी की तरफ से नॉन सब्मिशन का मेल मिला है।
आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जा रहे ऑनलाइन बुक एग्जामिनेशन (Online book examinations) स्टूडेंट्स के गले की फाँस बनते जा रहे हैं । जिन स्टूडेंट्स के उत्तर पोर्टल पर सब्मिट नहीं हुए तो उन्हें मेल पर सब्मिट करने के लिए कहा गया था। लेकिन परीक्षा के दूसरे दिन जिन स्टूडेंट्स ने मेल भेज कर अपने उत्तर सब्मिट किए। उनमें से कई स्टूडेंट्स के पास देर रात करीब 1-1.30 बजे के आसपास “submission not completed” (सब्मिशन नहीं हो पाया है) का मेल आया।
Also Read- Corona से जुड़ी देशभर की अपडेट के लिए देखिए टोटल टीवी का WhatsApp Bulletin
वहीं जब स्टूडेंट्स ने ये परेशानी अपने शिक्षकों को बताई तो वो भी इसका कोई हल निकालने में असमर्थ रहे।
बहरहाल पहले जहां ऑनलाइन बुक एग्जामिनेशन (OBE) को लेकर नाराज़गी केवल शिक्षकों में थी आज ये नाराज़गी स्टूडेंट्स में दिख रही है। लेकिन DU प्रशासन तमाम परिस्थियों को लेकर चुप्पी साधे हुए है। अब देखना होगा कि छात्रों और शिक्षकों दोनों की नाराजगी के बाद क्या प्रशासन जागेगा या नहीं !
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
