Indigo Flight: असम में खराब मौसम की वजह से शुक्रवार देर रात मुंबई से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट को बांग्लादेश के ढाका की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। एयरलाइन कंपनी ने शनिवार को जानकारी दी।एयरलाइन कंपनी इंडिगो के मुताबिक फ्लाइट संख्या 6E 5319 को ढाका, बांग्लादेश की तरफ मोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशनल वजहों से ढाका से गुवाहाटी तक फ्लाइट के लिए दूसरे क्रू की व्यवस्था की जा रही है।
Read also –बंगाल के पुरुलिया में पालघर पार्ट-2 होने का दावा – भीड़ ने गंगासागर जा रहे संतों को बुरी तरह पीटा
विमान में मौजूद कांग्रेस नेता सूरज सिंह ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट किया कि सभी यात्री विमान के अंदर ही बैठे हैं क्योंकि किसी के पास पासपोर्ट नहीं है।फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रडार के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट शुक्रवार रात आठ बजकर 20 मिनट पर मुंबई से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरनी थी और रात 11 बजकर 10 मिनट पर गुवाहाटी उतरना था। लेकिन फ्लाइट तीन घंटे की देरी से रात करीब रात 11 बजकर 20 मिनट पर मुंबई से रवाना हुई फिर भी गुवाहाटी की जगह ढाका जाना पड़ा।
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

