प्रदीप कुमार – सत्तापक्ष-विपक्ष की नारेबाजी के बाद राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही आज लगातार 7वें दिन स्थगित कर दी गई। दोनों सदनों की कार्यवाही पहले 2 बजे और इसके बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।इससे पहले लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया।स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों से शांति बनाए रखने की अपील की। स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल की कार्रवाई के बाद वह स्थगन प्रस्ताव के नोटिस पर विचार करेंगे।
हालांकि हंगामा नहीं थमा और इसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सभी विपक्षी दलों ने संसद की पहली मंजिल पर विशाल बैनर लहराते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी विपक्षी सांसदों के हाथ में बैनर-पोस्टर भी रहा।
इसके बाद 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखने के बाद लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे और नारेबाजी के बीच लोक सभा ने जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के बजट को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
Read also – हरियाणा के 5 और शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च
हंगामे और नारेबाजी के बीच जम्मू से बीजेपी सांसद जुगल किशोर शर्मा ने बजट पर अपनी बात रखी और इसके बाद लोक सभा ने जम्मू कश्मीर के बजट को ध्वनिमत से पारित कर दिया। बजट के पारित होते ही बीजेपी सांसद भी अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
इधर राज्यसभा में भी हंगामें का आलम रहा और सदन की कार्यवाही नहीं चल पाई। सदन के बाहर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी ने बयान देते हुए विपक्ष पर कई आरोप लगाए।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष हर दिन संसद में गतिरोध पैदा करने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहा है।
वही सदन के बाहर नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज एक बार फिर दोहराया कि लंदन के केंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए बयान पर राहुल गांधी संसद में माफी नहीं मांगेंगे।ये केवल सत्तापक्ष की ध्यान हटाने की कोशिशें है।खड़गे ने कहा कि, ‘हम अडाणी मामले पर JPC से जांच की मांग बार-बार करेंगे जब तक हमें कोई जवाब नहीं मिलता।
संसद में बने इस हंगामे के बीच राहुल गांधी की लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखी चिट्ठी भी सामने आयी।इसमे राहुल गांधी ने सदन में बोलने की अनुमति मांगी है। राहुल गांधी ने अपील की है कि उन्हें ब्रिटेन में दिए गए बयान को लेकर सदन में अपनी बात रखने का मौका दिया जाए।
इससे पहले सदन में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी सदन चलाने को लेकर सरकार और विपक्षी दलों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई।वही राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने भी अपने चेम्बर में सदन के कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी। जिसमें बीजेपी, वाईएसआरसीपी और टीडीपी को छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग नहीं लिया।
बहरहाल बुधवार, 22 मार्च को विक्रम संवत अर्थात नववर्ष की शुरूआत और उगादि पर्व पर कई सांसदों की मांग को देखते हुए छुट्टी रखी गई है।संसद की कार्यवाही अब गुरुवार को 11 बजे शुरू होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
