मुश्किल में डाल सकता है ई-चालान का मैसेज, ऐसे करें खुद का बचाव

e-challan-e-challan-message-can-put-you-in-trouble-protect-yourself-like-this, Fake E-Challan, fraud E-Challan, Vietnamese hacker group, WhatsApp scam, Indian users, CloudSEK report, Parivahan Sewa, Karnataka Police, malicious APK, Wromba malware, personal data theft, financial fraud, #fakeechallan, #EChallan, #vietnamese, #Hacker, #ScamAlert, #scam, #FraudAlert, #fraudprevention-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

E-Challan: हर रोज हमारे मोबाइल फोन पर ढेरों मैसेज आते हैं, जिनमें से ज्यादातर पर हम भरोसा करके बिना वेरिफिकेशन के ही सच मान लेते हैं। हमें लगता है कि अगर सही जानकारी के साथ हमारे पास कोई मैसेज आया है तो वह सही ही होगा, वरना कोई अनजान हमारी सही जानकारी कैसे दे सकता है। ये भरोसा और जानकारी का अभाव ही साइबर अपराधियों की ताकत होता है। इसी हथकंडे का प्रयोग करके बड़ी आसानी से वो ठग लेते हैं और आपको पता भी नहीं चलता। अब साइबरअपराधियों ने एक और नया तरीका अपनाया है, जिसमें अब आपको चालान के नाम पर ठगा जा रहा है।

Read Also: सुबह-सुबह हुई दिल्ली में झमाझम बारिश, लोगों को उमस और गर्मी से मिली राहत

कैसे अपने जाल में फंसा रहे हैं ठग ? साइबर शिकारी आपके व्हाट्सएप पर आपको एक मैसेज भेजते हैं, जिसमें आपकी सारी जानकारी सही होती है। इस मैसेज में आपके चालान की बात कही जाती है और ज्यादातर मामलों में ओवर स्पीडिंग की बात कही जाती है, जो अधिकतर लोगों के लिए मामूली सी बात है। इस चालान और जानकारी को देखकर आप इस पर भरोसा कर बैठते हैं। इस चालान का भुगतान करने के लिए उसमें जो लिंक दिया जाता है, उसे क्लिक करने के बाद मलिशियस ऐप को इंस्टॉल करने लगते हैं। बस यहीं पर साइबर ठगों के लिए नए रास्ते खुल जाते हैं और आप उनके शिकार हो जाते हैं।


कैसे काम करते हैं मलिशियस ऐप ? मलिशियस ऐप उन ऐप्स को कहा जाता है, जो आपकी डिवाईसिस में इनसिक्योर पेज बिना किसी अलर्ट के ओपन कर देते हैं, आपके पासवर्ड आदि की सिक्योरिटी को वीक कर सकते हैं और साथ ही आपकी जरूरी जानकारी को भी लीक कर सकते हैं। जब आप इसे डाउनलोड करते हैं तो यह कॉल, मैसेज आदि का एक्सेस पहले ही ले लेता है। यह हमारे पासवर्ड या अन्य पर्सनल जानकारी को इंटरसेप्ट करता है। इस जानकारी के साथ ही हैकर्स शिकार के बैंक अकांउट तक आसानी से पहुंच सकता है। यह सॉफ्टवेयर अब  तक 4500 से अधिक डिवाइसिस को इफेक्ट कर चुका है।

Read Also: तीन मंजिला इमारत गिरने से बुजुर्ग महिला और दो बच्चियों की मौत

ठगी से खुद को कैसे बचाएं ? हमेशा ऐप को विश्वस्त सॉफ्टवेयर से ही डाउनलोड करें। किसी भी लिंक से ऐप को ऐसे इंस्टॉल ना करें। जब भी आप ऐप को परमिशन दें तो उसे लेकर अलर्ट रहें। किसी भी संवेदनशील जानकारी की परमिशन ना दें। ऐप का आकलन करना भी जरूरी है कि वह ऐप अपने फंक्शन के हिसाब से काम कर रहें है या नहीं। अपनी सिक्योरिटी को स्ट्रांग रखने के लिए हमेशा ऑपरेटिंग सिस्टम और सुरक्षा सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें। संदिग्ध परिस्थिति के लिए अलर्ट चालू करके रखें ताकि कोई भी गतिविधि हो तो आपको तुरंत पता लग जाए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *