हर तरफ दिख रहा है भूकंप से तबाही का मंजर, भारत के NDRFके नेतृत्व में मलबा हटाने में जुटी हैं रेस्क्यू टीम

Earthquake: Devastation due to earthquake is visible everywhere, rescue teams led by India's NDRF are busy removing debris, myanmar, thailand, myanmar earthquake, thailand earthquake, earthquake, number of people died in myanmar earthquake, people died in earthquake, how to survive in rubbles, how to survive an earthquake

Earthquake: बर्बादी का ये मंजर म्यांमार का है। 28 मार्च को आए भूकंप ने कई इमारतों को जमींदोज कर दिया। पूरे इलाके में मलबा बिखरा पड़ा है। मलबे में लोगों के निजी सामान कारें, किताबें भी मिल रहे हैं। इनसे पता चलता है कि भूकंप ने किस कदर तबाही मचाई है।

Read Also: PM मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर हुए रवाना, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

बता दें, म्यांमार में 28 मार्च को आए भूकंप के बाद चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व भारत का एनडीआरएफ कर रहा है। भूकंप प्रभावित म्यांमार में कई इमारतें “पैनकेक” की तरह ढह गई हैं। दो मंजिलों की छतें आपस में चिपक गई हैं, जिनका मलबा हटाने में रेस्क्यू टीम को बहुत परेशान हो रही है। एनडीआरएफ के जवानों ने अब तक मलबे से करीब 20 शव बरामद किए हैं। ‘सेक्टर डी’ बचाव योजना के तहत, मांडले शहर की इमारतों में एक्सपर्ट तैनात किए गए हैं, जो चुनौतियों के बावजूद जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हैं।

सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में से एक रिहायशी इमारत का कैंपस है, जहां करीब 25 लोग फंसे हुए थे। इनमें महिलाएं और बच्चे ज्यादा थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भूकंप आया था तब ये लोग नमाज़ पढ़ रहे थे, जबकि पुरुष इस मुस्लिम बहुल इलाके में पास की मस्जिद में गए हुए थे। एनडीआरएफ की कोशिशों से इन लोगों की उम्मीदें बंधी हुई हैं। भूकंप के बाद भारत ने तेजी से ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया, जिसके तहत प्रभावित क्षेत्र में हवाई और समुद्री मार्ग से चिकित्सा आपूर्ति, भोजन, राशन और टेंट पहुंचाए गए।

Read Also: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की हुई रिकॉर्डतोड़ कमाई, जमकर बढ़ी पर्यटकों की तादाद

इसके अलावा, भारत ने बचाव और राहत प्रयासों में सहायता के लिए 80 एनडीआरएफ कर्मियों और 120 भारतीय सेना के जवानों को म्यांमार में तैनात कर दिया। एनडीआरएफ स्थानीय अधिकारियों के साथ प्रभावित लोगों में राहत सामग्री बंटवाने का काम कर रहा है। म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में लगभग 3,000 लोगों की जान चली गई है। 400 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं और लगभग 4,500 घायल हुए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *