(प्रियांशी श्रीवास्तव) : आधी रात देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। कई लोगों को अपनी चारपाई , बेड हिलते महसूस हुए तो वे उठ बैठे। यह भूकंप 10 सेकेंड लंबा था और जोरदार झटके अनुभव किए गए। रात को 1:57 बजे यह आया था। इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश में भी तीव्रता से महसूस किए गए हैं। लोगों को नींद में ही झटके महसूस हुए तो उठकर बैठ गए।
आपको बता दें कि मंगलवार आधी रात के बाद यूपी, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में देर रात धरती हिली है। तो वही राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रदेश के लखीमपुरखीरी से लेकर लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, मेरठ समेत अन्य इलाकों में भी धरती के कांपने से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल पड़े। अमौसी स्थित मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि देर रात लखनऊ, जोशीमठ, ऋषिकेश, हरिद्वार, उत्तराखण्ड में तगड़े झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। इसका केंद्र भारत-नेपाल सीमा पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
Read also:देश के 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ आज लेंगे शपथ
वही नेपाल में भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान की खबर है। यहां के डोटी में भूकंप के झटकों से एक मकान गिर गया। नेपाल पुलिस के मुताबिक, रात 2 बजे आए भूकंप से दोती जिले में एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। 5 घायल हो गए। नेपाल सेना को भूकंप प्रभावित इलाकों में तलाशी और बचाव अभियान के लिए भेजा गया है। डोटी में 6.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। मरने वालों में एक ही परिवार के 3 लोग शामिल हैं। भूकंप में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेपाल में सेना राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।
top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
