ED Raid in Jharkhand: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की पूर्व संध्या पर घुसपैठ मामले में ईडी की छापेमारी के बाद मंगलवार को जेएमएम और बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है।ईडी ने बांग्लादेशी नागरिकों की कथित अवैध घुसपैठ से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड में भी कई जगहों पर छापेमारी की।छापेमारी पर जेएमएम के प्रवक्ता मनोज यादव ने कहा, “ये बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा पूरी तरह से फ्लॉप हो गया है, बैकफायर कर रहा है।
Read also- Excise Policy Scam: अदालत ने मांगा केजरीवाल की याचिका पर ED से जवाब
जेएमएम ने दी ये प्रतिक्रिया- उसी को फिर से स्टेबलिश करने के लिए ये कवायद की जा रही है, फिर से नरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है। हम जनता को गुमराह कर सकें। भ्रमित कर सकें ताकि कुछ फायदा हो जाए। ये प्रयास है। उससे कोई असर नहीं पड़ेगा। इन लोगों का प्रयास विफल होगा। ये कोई मुद्दा ही नहीं है। मुद्दा है तो ये केंद्र सरकार की विफलता है। उसमें हेमंत सोरेन सरकार का कहीं से कोई भूमिका नहीं है।”वहीं झारखंड बीजेपी के नेता प्रतुल शाहदेव ने कहा, “ईडी की रेड चल रही है और इसका लिंक संभवतः बांग्लादेश के घुसपैठियों से है, मनी लॉन्ड्रिंग से है।
Read also- हत्या के बाद आत्महत्या की कोशिश! 3 बच्चों समेत महिला की मिली लाश, पति गिरफ्तार
कांग्रेस का हाथ … के साथ- लेकिन सबसे आश्चर्यजनक बात है कि कांग्रेस इसको क्यों दबाव की राजनीति मान रही है। कांग्रेस के तार जो हैं, बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए मनी लॉन्ड्रिंग करने वालों से जुड़े हैं। तो जब घुसपैठियों के खिलाफ, घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों, मनी लॉन्ड्रिंग कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो उससे क्यों चुनाव से जोड़कर देख रही है। यानी कांग्रेस का हाथ घुसपैठियों के साथ”
मनोज यादव, प्रवक्ता, जेएमएम- ये बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा पूरी तरह से फ्लॉप हो गया है, बैकफायर कर रहा है। उसी को फिर से स्टेबलिश करने के लिए ये कवायद की जा रही है, फिर से नरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है। हम जनता को गुमराह कर सकें। भ्रमित कर सकें ताकि कुछ फायदा हो जाए। ये प्रयास है। उससे कोई असर नहीं पड़ेगा। इन लोगों का प्रयास विफल होगा। ये कोई मुद्दा ही नहीं है। मुद्दा है तो ये केंद्र सरकार की विफलता है। उसमें हेमंत सोरेन सरकार का कहीं से कोई भूमिका नहीं है।”
