Amanatullah Khan: प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनसे जुड़े लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है।जांच एजेंसी ने दिल्ली के ओखला इलाके में उनके घर तलाशी ली औरधन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया।अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दो एफआईआर से जुड़ा है।
अमानतुल्लाह खान पर लगे ये आरोप- अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहने के दौरान अवैध तरीके से नियुक्तियां कीं और बोर्ड की संपत्तियों को 2018 से 2022 के बीच गलत तरीके से लीज पर दिया।
Read also-Sanjay Raut ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप कहा- चुनाव जीतने के लिए दंगे कराती है NDA
मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं- AAP विधायक अमानतुल्लाह ने कहा ईडी की टीम मेरे घर मुझे गिरफ्तार करने आई है. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि सुबह के 7 बजे है और ईडी की टीम मेरे घर मुझे अरेस्ट करने आई है. उन्होंने कहा कि मेरी सास को कैंसर है 4 दिन पहले उनका ऑपरेशन हुआ है. विधायक ने कहा कि पिछले दो साल से यह लोग मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं मैंने इनके प्रत्येक नोटिस का जवाब दिया है। मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं। मुझे और मेरी पार्टी को परेशान किया जा रहा है. अमानतुल्लाह आगे बोलते है कि हम लोग टूटने वाले नहीं है.
Read also-नहीं रुक रहा बहराइच में भेड़ियों का आतंक, 70 साल की बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार
सांसद संजय सिंह ने दी ये प्रतिक्रिया- सांसद संजय सिंह ने लिखा आप विधायक के घर पर ईडी की रेड से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट में लिखा ईडी की निर्दयता देखिये अमानुल्लाह पहल ईडी की जांच में शामिल हुए. उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी मदर इन लॉ को कैंसर है. उनका ऑपरेशन हुआ है घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गये. अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter