(कुणाल शर्मा): दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को शिक्षा विजन की घोषणा की गई। वहीं निगम की सत्ता में आने पर कांग्रेस समाज के सबसे निचले स्तर के नागरिक गरीब, मजदूर व दलित वर्ग के बच्चों के लिए डे-बोर्डिंग स्कूल वाली निगम बनाऐंगे।
दिल्ली नगर चुनाव में कांग्रेस विजन की तीसरी सीरिज़ में शिक्षा विजन की घोषणा करते हुए करते हुए अनिल चौधरी नें कहा कि निगम की सत्ता में आने पर कांग्रेस शिक्षा के अधिकार के तहत समाज के सबसे निचले स्तर के नागरिक गरीब, मजदूर व दलित वर्ग के बच्चों के लिए डे-बोर्डिंग स्कूल वाली निगम बनाऐंगे। कांग्रेस एक संकल्प के साथ निगम की शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन लाकर शीला दीक्षित द्वारा स्थापित किए गए शिक्षा पद्धति को लागू करके निगम के शिक्षा में बदलाव की क्रांति लाऐंगे।
अनिल कुमार ने कहा कि निगम की सत्ता में आते ही कांग्रेस निगम डे बोर्डिंग स्कूल का निर्धारण करके हर उस गरीब के बच्चे को स्कूल के बाद डे बोर्डिंग की सुविधा देगी जो आर्थिक अक्षमता व व्यवस्तता के कारण अपने बच्चें पौष्टिक भोजन, रख-रखाव और समय नही दे सकता है।
डे बोर्डिंग शिक्षा नियमित स्कूलों से अलग एक अनूठा दृष्टिकोण प्रदान करेंगे और समुदाय में सीखने के अवसर के साथ छात्रों को व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित करेंगे। कांग्रेस पढ़ाई के साथ खेल के महत्व, मानसिक तनावमुक्त दिल्ली, बाल मजदूरी मुक्त दिल्ली, गरीब अमीर मुक्त दिल्ली, डिजिटल डिवाइड मुक्त दिल्ली बनाकर हर गरीब के बच्चे लिए शिक्षा के स्तर में सुधार लाऐंगे। ।
वहीं दूसरी ओर अनिल चौधरी ने कहा कि डे बोर्डिंग में बच्चों को मुख्य भोजन के अलावा अल्पाहार और पीने के पानी की सुविधा, विशेष आहार, चिकित्सा और ऑन कैम्पस स्कूल स्टोर, स्नैक हॉल जहां अतिरिक्त भोजन और स्कूल की आपूर्ति खरीदी जा सके, इसका भी प्रावधान करेंगे। कांग्रेस बोडर्स को अध्ययन के लिए स्मार्ट क्लास रुम और स्टडी रुम, डिजिटल लाइब्रेरी, पर्याप्त शौचालयों, नहाने की सुविधा, स्वच्छता के लिए साबून, पानी वाशबेसिन, बालक-बालिकाओं के लिए अलग चेंजिग रुम और कॉमन रुम की व्यवस्था की जाऐगी। उन्होंने कहा कि सर्वे के आधार पर स्कूल खोलकर एम.सी.डी. विद्यालयों में कम से कम 100 बच्चों की क्षमता वाले आवासीय स्कूल बनाऐंगे।
Read also: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष से की मुलाकात
बहराल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लगातार दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर अपना प्रचार तेज करती हुई नजर आ रही है। साथ ही दिल्ली कांग्रेस दिल्लीवासियों से कई प्रकार की गारंटिया देते हुए नजर आ रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

