चंडीगढ़ (अनिल कुमार): हरियाणा के 22 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए हुए चुनाव के नतीजे कल घोषित किये जाएंगे। जिला परिषद के कुल 411 सदस्यो और 143 पंचायत समितियों के कुल 3081 सदस्यों के भाग्य का फैसला कल हो जाएगा। हरियाणा के 22 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए हुए चुनाव के नतीजे कल घोषित किये जाएंगे। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। मतगणना के लिए कुल 143 कॉउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। प्रशासन ने इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
Read also: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी किया अपना घोषणापत्र
हरियाणा में तीन चरणों मे पंचायती राज चुनाव संप्पन हुआ है। इसमें जिला परिषद के कुल 411 सदस्य, 143 पंचायत समितियों के कुल 3081 सदस्य और 6220 ग्राम पंचायतों के 6220 सरपंच और 61993 पंच पदों पर चुनाव हुआ है। फिलहाल लोक सभा और विधानसभा चुनावों से पहले हुए पंचायती राज चुनावों के नतीजों को सभी पार्टियो ने अपने अपने पक्ष में भुनाने के लिए अंदरखाते खूब जोर लगाया है।
क्योंकि छोटी सरकार का चुनाव बड़ी सरकार के आधार के रूप में देखा जाता है। देखना अब ये होगा कि छोटी सरकार में ज्यादा किस पार्टी का दबदबा रहता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
