ASSAM WONDER BOY- असम के कार्बी आंगलोंग जिले के बापुरम सिंगनार गांव में रहने वाला आठ साल का आंगलोंगसो टिस्सो सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहा है। उसके मशहूर होने की वजह है उसकी कसी हुई मांसपेशियां।
अमूमन इस उम्र में बच्चों को वीडियो गेम खेलने का शौक होता है, लेकिन आंगलोंगसो टिस्सो को दौड़ना, फुटबॉल खेलना और कसरत करना पसंद है। नतीजा ये है कि सिक्स एब्स के साथ उसकी परफेक्ट बॉडी नजर आने लगी है।
आंगलोंगसो टिस्सो ने महज तीन साल की उम्र से जिम जाना और कसरत करना शुरू कर दिया था।
“वो खुद ये करता है। वो अपने दोस्तों के साथ खेलता है और जब भी समय मिलता है कसरत करता है। वो घर में बने जिम में अभ्यास करता है।”
आंगलोंगसो टिस्सो को हाल में दीफू में रेज द बार 2.0 स्ट्रॉन्गमैन डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में शामिल होने का न्योता मिला था। कार्बी आंगलोंग ऑटोनॉमस काउंसिल ने इसकी तारीफ की।
Read also-दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश
चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी कम उम्र में शारीरिक व्यायाम करने से बच्चे के विकास में बाधा आ सकती है और मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
