आप ने लगाया आरोप, जाँच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है केंद्र सरकार

AAP leader Manish Sisodia, CBI ने जारी किया उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के....

दिल्ली की राजनीति में सियासी उबाल आने लगा है। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। संसद से लेकर सड़क तक राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर है। इसी कड़ी में आप डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर कड़ा निशाना साधा है। कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा के स्टिंग ऑपरेशन को मज़ाक बताया। उन्होंने कहा कि सीबीआई आधिकारी पर मुझे फसाए जाने का दवाब बनाया गया जिसके चलते सीबीआई डिप्टी लीगल एडवाइजर ने सुसाइड कर लिया। मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए तीन सवाल के जवाब मांगे है।

बता दें राजधानी दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है। तो वहीं अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाए हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि जाँच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारियों पर मुझे फसाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि 2 दिन पहले सीबीआई के डिप्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली उनके ऊपर मेरे खिलाफ गलत तरीके से केस बनाने का दबाव डाला जा रहा था। ताकि मुझे गिरफ्तार किया जा सके। लेकिन वे मंजूरी नहीं दे रहे थे।

आगे मनीष सिसोदिया ने बीजेपी द्वारा जारी स्टिंग को मजाक बताते हुए कहा कि बीजेपी वाले कभी 8 हजार करोड़ कभी 11000 करोड़ तो कभी डेढ़ लाख करोड़ 144 करोड़ का घपला बताते है। सड़क चलते गाड़ी में बैठाकर वीडियो बना रहे हैं, ऐसे कई वीडियो तो मेरे पास भी हैं। वही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी से भी तीन सवालों के जवाब मांगे है। सिसोदिया ने कहा की अधिकारियों पर इतना दबाव क्यों बनाया जा रहा है कि वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाए? क्या अब भारत की केंद्र सरकार का काम केवल ऑपरेशन लोटस चलाना ही है। जनता की चुनी हुई सरकार को कुचलने के लिए भारतीय जनता पार्टी और कितनी कुर्बानियां लेंगी।

Read also:लखनऊ के होटल लेवाना में आग लगने से चार लोगों की हुई मौत, घायलों का इलाज जारी

गौरतलब है की नई आबकारी नीति को लेकर राजधानी दिल्ली में सियासत गरमाई हुई है। जहा बीजेपी ने शराब घोटाले के मामले में स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है। तो डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसे फर्जी और मजाक बता कर केंद्र सरकार पर जाँच एजेंसी का गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया और कहा की केंद्र सरकार अधिकारियो पर दवाब बनाकर उनको सुसाइड करने को मजबूर कर रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *