मुंबई के भाई जान को लगा झटका… 56 लाख फॉलोवर्स और वोट मिले केवल 155

Ejaz Khan: Mumbai's Bhai Jaan got a shock... got 56 lakh followers and only 155 votes, Versova Assembly Election Result 2024, maharastra , Maharashtra Election Results 2024, bigg boss ex contestant, ajaz khan, versova, chandra shekhar azad, Ajaz Khan,Aazad Samaj Party, Maharashtra Assembly Election Results 2024, Maharashtra Assembly Election Results, Maharashtra Assembly Election Results, Maharashtra Election Results, Maharashtra Election Results, #versova, #assemblyelections2024, #AssemblyElections, #maharashtra, #MaharashtraElection2024, #ChandrashekharAzad, #biggbossjiocinema, #BiggBoss

Ejaz Khan: एजाज खान एक ऐसा चेहरा जो कई फिल्मों और टीवी शो ‘बिग बॉस 7’ में नजर आ चुका है, जिसके इंटाग्राम पर 56 लाख तो वहीं फेसबुक पर 41 लाख फॉलोवर्स हैं। जिसने महाराष्ट्र चुनाव में वर्सोवा सीट नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से चुनाव लड़ा लेकिन इस चुनाव के नतीजों ने एजाज खान को बड़ा झटका दिया है।

Read Also: UP Assembly By-Election: BJP ने जीती 7 सीटें, समाजवादी पार्टी का 2 सीटों पर कब्जा

एजाज, जो खुद को मुंबई का भाईजान बताते थे, महाराष्ट्र की वर्सेावा सीट पर वोट पाने में पूरी तरह असफल नजर आए। इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोअर्स वाले इस एक्टर को इस चुनाव में सिर्फ 155 वोट मिले। नतीजों के बाद नेटिजन्स ने अभिनेता को आड़े हाथों लिया है। एजाज खान, जो 5.6 मिलियन से अधिक सोशल मीडिया फॉलोअर्स रखते है, चुनाव में बुरी तरह हार चुके हैं।

दरअसल, महाराष्ट्र के वर्सोवा सीट के लिए कुल 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। परंपरागत रूप से, इस सीट को कांग्रेस का आधार माना जाता है। एजाज ने यहीं से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वोट डाला और हार गए हैं। नेटिजन्स ने एजाज खान की हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करना शुरू कर दिया है। वोटिंग से संबंधित एक वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, ’56 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर वाले व्यक्ति को इतने कम वोट मिले हैं.’दूसरे ने लिखा, “एजाज को लगता है कि उनके परिवारवालों का भी वोट नहीं मिला।” एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘इससे अच्छा तो रजत दलाल को चुनाव लड़वा देते।’

Read Also: टाइम गॉड का आदेश खारिज, विवियन और अविनाश ने किया घर का काम करने से इनकार

गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे एजाज खान को ‘दीया और बाती हम’ और ‘करम अपना अपना’ जैसे हिट शो में देखा गया है। वह रक्त चरित्र और अल्लाह के बंदे जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। एजाज भी विवादों से गहरा नाता रखते हैं। एजाज खान को ड्रग्स रखने के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है। एजाज खान, बिग बॉस 7 में भाग लेने के दौरान भी विवादों में रहे थे और इस महाराष्ट्र चुनाव में 155 वोट मिलने भी जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *