भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बना रही केजरीवाल सरकार, CBI जांच के बीच अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना

Latest AAP party News, भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बना रही केजरीवाल सरकार, अनुराग...

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सीबीआई जांच ने जोर पकड़ लिया है। शुक्रवार सुबह सीबीआई ने दिल्‍ली एनसीआर समेत 7 राज्‍यों में करीब 21 जगहों पर छापेमारी की है। चार सरकारी अधिकारीयों समेत पूर्व एक्साइज कमिश्नर ए गोपीकृष्णा के घर भी CBI ने छापा मारा है। बता दें LG ने नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर CBI जांच की सिफारिश की थी। जिसके बाद से सीबीआई जांच का मामला आगे बढ़ा है। दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई जांच की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर दी। हालांकि आबकारी घोटाले में CBI ने मनीष सिसोदिया समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है।

सीबीआई जांच के दौरान आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर कई आरोप लगाए है। आम पार्टी की तरफ से कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ये सब डराने के लिए कर रही है। उन्हें दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ मॉडल में हो रहा विकास कार्य पसंद नहीं है। इसलिए वो इस तरह से आम पार्टी के के मंत्रियों पर पर रेड और उनकी गिरफ्तारी करवा कर उन्हें परेशान कर रही है। आम आदमी पार्टी के इन सभी आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लिया है।

Read also:दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पड़ा सीबीआई का छापा,बोले स्वागत है

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा भ्रष्टाचारी जितना मर्जी ईमानदारी का चोला पहन ले वह भ्रष्टाचारी ही रहता है। जिस दिन CBI को जांच दी उसी दिन शराब नीति वापस ली। अगर शराब नीति में कोई घोटाला नहीं था तो उसको वापस क्यों लिया? यह शिक्षा नहीं शराब की बात हो रही है जनता को मूर्ख न समझे।सत्येंद्र जैन जब भ्रष्टाचार में जेल गए आपने तब भी उनको बर्ख़ास्त नहीं किया। वह कहते हैं उनकी याददाश्त चली गई। एक्साईज मंत्री एक्सक्यूज मंत्री तो बन गए हैं लेकिन मैं आशा करता हूं कि कहीं उनकी भी याददाश्त न चली जाए।

मनीष सिसोदिया के घर CBI की छापेमारी पर दिल्ली BJP प्रवक्ता हरीश खुराना का बयान-जब सत्येंदर जैन गिरफ्तार हुए थे तब उन्होंने भी यही बात कही थी की हम अच्छा काम कर रहें हैं ,अगर आप ने कुछ नहीं किया तो घबरा क्यों रहें हैं ,अपने आप को बेचारा दिखाने की कोशिश मत करिए,ये बेचारा पॉलिटिक्स अब ख़तम हो चुकी है ,लोग समझ चुके हैं ,आपने अगर गलत किया है तो आप बचेंगे नहीं और अगर आपने कुछ गलत नहीं किया तो आप क्लीन आ जाएंगे,ये मोदी जी की सरकार है ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Latest AAP party News,  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *