Eknath Shinde Oath Ceremony: महाराष्ट्र में कई दिनों से चल रहा सियासी उलटफेर आज सीएम और डिप्टीसीएम के शपथ लेने के बाद थम गया है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी ने राजभवन में एकनाथशिंदे को सीएम पद की शपथ दिलाई।उसके बाद महाराष्ट्र के पूर्वमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम पद की शपथदिलाई। इसी के साथ महाराष्ट्रमें कई दिनों से चल रहा राजनीतिक उठा पटक थम गया है। अब अगले कुछदिनों में तय होगा कि किनविधायकों को मंत्री बनाया जायेगा। उसके लिए दोबारा शपथग्रहण का कार्यक्रम आयोजितकिया जायेगा। हालांकिआज दिनभर राजनीतिक घटनाक्रमबदलता रहा। क्योंकि महाराष्ट्रके पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एकनाथ शिंदे के साथसंयुक्त प्रेस कांफ्रेंसमें कैबिनेट में शामिल ना होनेके ऐलान करने के बाद ही देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनानेका आलाकमान ने एलान कर दिया।काफी मान मनौव्वल के बाददेवेंद्र फडणवीस डिप्टीसीएम बनने को तैयार हुये।
हालांकि, देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने के लिए समर्थन करने का एलान करते हुये खुद मंत्रिमंडल सेबाहर रहने की घोषणा की थी।लेकिन बाद में बीजेपी का केंद्रीयनेतृत्व देवेंद्र फडणवीसको डिप्टी सीएम बनने के लिएमनाने में जुट गया। यहां तक कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डाको सार्वजनिक बयान देना पड़ा है कि देवेंद्र फडणवीस ने बड़ादिल दिखाते हुये कैबिनेट सेबाहर रहने का एलान किया था,पार्टी उनके इस विचार की सराहना करतीहै कि उनके लिए विचारधारामहत्वपूर्ण है सत्ता नही।लेकिन फिर भी पार्टी का केंद्रीयनेतृत्व चाहता है कि देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बनें।उसके बाद शाम साढ़े सात बजेदेवेंद्र फडणवीस ने सीएम एकनाथशिंदे के साथ डिप्टी सीएमपद की शपथ ली।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Entertainment
