Haryana Assembly Election : हरियाणा के पार्टी प्रभारियों के साथ बैठक के बाद एएपी सांसद संदीप पाठक ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अगले 15 दिनों के लिए विधानसभा चुनाव प्रचार कार्यक्रम तैयार कर लिया है।सांसद पाठक ने कहा, “आज यहां पर हमारे जो सभी प्रभारी हैं, उनकी मीटिंग थी। तो यहां पर कैंपेन के बारे में डिस्कशन हुआ, उनको एजेंडा दिया गया है।
Read also-CM शिंदे के घर लगा सितारों का तांता, आर. माधवन, रोहित शेट्टी समेत इन सितारों ने लिया बप्पा का आशीर्वाद
BJP पर लगाया गंभीर आरोप – AAP 15 दिन का मॉड्यूल बनाएगी । एक-एक गांव में जाकर कैंपेन करेंगे, पूरी ताकत से जनता को ये बताएंगे कि सारी पार्टियों को हरियाणा की जनता ने बार-बार मौका दिया है, एक बार अरविंद केजरीवाल जी को वोट दीजिए।अगर वो अच्छा काम करेंगे तो आगे भी वोट देना और अगर नहीं करेंगे तो वोट मत देना।उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आज ये सोचने की बात ये है कि ये परिस्थति आयी क्यों। जिस आम आदमी पार्टी इतनी बहुमत से सरकार बनाई है, साधारण-साधारण लोगों ने सरकार बनाई है। ऐसा क्या हुआ कि अरविंद केजरीवाल को रिजाइन करना पड़ा।
भारतीय जनता पार्टी ने राज्य दर राज्य, राज्य दर राज्य, राज्य दर राज्य गुंडागर्दी के बल पर, तानाशाही से, पैसे के बल पर सरकारें तोड़ते आ रहे हैं। न किसानों का सम्मान है, न जवानों का सम्मान है, न मां-बहनों का सम्मान है तो इनके अहंकार के कारण, इनकी गुंडागर्दी के कारण दिल्ली की जनता सफर कर रही है।
Read also-Social Media: ऑस्ट्रेलिया में जल्द लग सकता है सोशल मीडिया पर बैन, बच्चों के लिए बनेगा खास कानून
आज बेरोजगारी की समस्या है- इनके कारण अरविंद केजरीवाल को त्यागपत्र, त्यागपत्र देने की क्या जरूरत थी। वो तो कोर्ट ने बरी कर दिया है उन्हें, बाकि चीजें चार दिन में रफा-दफा हो जाएंगी लेकिन फिर भी दिया क्योंकि हरियाणा का लाल है, कट्टर ईमानदार है। अपनी छाती पर एक भी दाग लेकर वो जीना नहीं चाहेगा। जनता तय करेगी कि वही सरकार चाहिए कि उसे बदलाव चाहिए। जनता को अगर लगेगा कि बदलाव चाहिए तो वो जीताएगी। हर जगह खड़े हैं, हर गांव में खड़े हैं और हर व्यक्ति की आवाज हैं। आज बेरोजगारी की समस्या है। ये दोनों बड़ी पार्टी बड़ी हैं और कह रही हैं कि हम जीत रहे हैं। ये अच्छी बात है कि आप के इतनी बार जीतने के बाद भी इतनी बेरोजगारी क्यों है।”