रादौर, Blast in Electric Scooter- हरियाणा के यमुनानगर में रादौर से इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट के बाद आग लगने की घटना सामने आई है, जिसके बाद स्टोर में रखा अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया। इस घटना से मकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। Blast in electric scooter
रादौर के वार्ड नंबर-5 माता मोहल्ला में बीती रात एक घर के स्टोर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक ब्लास्ट के बाद आग लग गई। जिससे स्टोर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी सहित अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया। आग की सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मकान मकान मालिक ने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया था। Blast in electric scooter
Read Also: BJP सांसद धर्मबीर सिंह ने क्यों कहा- विधायक अगर लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं तो वे भी कोशिश करें ?
प्रभावित मकान मालिक राजू गुप्ता ने बताया कि बीती रात करीब पौने दो बजे अचानक हुए ब्लास्ट के बाद उसकी नींद खुल गई। जिसके बाद उसने बाहर आकर देखा तो स्टोर में आग लगी हुई थी। इसके बाद ब्लास्ट की सूचना पर आसपास के पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। Blast in electric scooter
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर डायल 112 की टीम भी पहुंच गई थी। लेकिन तब तक उन्होंने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया था। प्रभावित मकान मालिक राजू गुप्ता ने बताया कि आगजनी की इस घटना से स्टोर में रखी एक वाशिंग मशीन, एक साइकिल, अनाज की टंकी, दो कूलर, एक फर्राटा पंखा सहित गैस सिलेंडर आग की भेंट चढ़ गए। जिससे उसे करीब डेढ़ से पौने दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

