Scams on WhatsApp: भारत में साइबर फ्रॉड के मामलों में तेजी से बढ़ते जा रहे है। मोबाइल फोन, बैंक अकाउंट को हैक करके वैसे भी स्कैम होता ही था। लेकिन अब ठगी के ठग नए- नए तरीके अपना रहे है। इन सकौम्श से बचान बेहद जरूरी है।अगर नए स्कैम की बात करें तो अब नौकरी का झांसा देकर भी स्कैम किया जा रहा है।
Read Also: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
WhatsApp पर स्कैम तेजी से बढ़ा – हाल में स्कैम को लेकर एक मामला सामने आया है। इसमें कंज्यूमर के पास इंडियन पोस्ट (Indian Post) की तरफ से मोबाइल पर मैसेज आता है, जिसमें कहा जाता है कि यूजर को बैंक अकाउंट को पैन से लिंक करने के लिए मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। अगर यूजर इस मैसेज के लिंक पर क्लिक नहीं करता है तो उसका बैंक अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा।
Read Also: एक्टर फरहान अख्तर फिल्म ‘120 बहादुर’ में मेजर शैतान सिंह का निभाएंगे किरदार
अनजान नंबर पर न करे क्लिक
आजकल हर किसी के फोन में आसानी से व्हाट्सएप देखने को मिल जाता है। इंटरनेट के जमाने मे प्रत्येक व्यक्ति व्हाट्सएप का यूज फोन ,कालिग ,चैट के लिए भी करता है। यही वजह है कि साइबर अपराधी अब व्हाट्सएप के द्वारा स्कैम कर रहे है।साइबर ठग अपने जाल में फंसाने के लिए अनजान नंबर से एक मैसेज करके नौकरी का झांसा देते है।
बरतें सावधानी- काफी लोगों को नौकरी की जरूरत होती है, ऐसे में अक्सर लोग उस मैसेज पर क्लिक कर देते हैं। फर्जी मैसेज पर अनजाने में किए गए क्लिक की वजह से लोगों को काफी बड़ा नुकसान हो जाता है कभी कभी बैंक अकाउंट खाली हो जाता है।कई बार अनजान नंबर पर किल्क करने से आपके डिवाइस में खतरनाक मैलवेयर घुस जाता है। इसके बाद डिवाइस की सारी जानकारी जैसे बैंकिंग और पर्सनल डिटेल हैकर्स के पास पहुंच जाती है। इसके बाद साइबर ठग लोगों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं।