(अजय पाल)Elvish Yadav: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, बिग बॅाश OTT विनर एल्विश यादव इन दिनों बड़ी मुश्किल में फंस गए है।एल्विश पर रेव पार्टी में सांप का जहर इस्तेमाल करने का आऱोप लगा है।इस मामले में मंगलवार को एल्विश यादव से पूछताछ की गय़ी। अब यह खबर सामने आयी कि एल्विश यादव की तबीयत खराब हो गई है।एल्विश का गुरुग्राम के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उन्हें डेंगू, मलेरिया और CBC की जांच लिखी है फिलहाल डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है।
फैन्स को लिखा भावुक पोस्ट –एल्विश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा।आज कोई नया ब्लॉग नहीं आएगा।तबीयत ठीक नहीं है।कल से दोबारा मस्त चालू। एल्विश ने पोस्ट कर फैंस को बताया बुधवार को अपने फेवरेट यूटूबर की झलक नहीं दिखेगी।जब से एल्विस का नाम सांप के जहर इस्तेमाल करने के मामले में आया है तभी से फैन्स एल्विश के सपोर्ट में है और बोल रहे है हम आपके साथ है।
सांपों की तस्करी मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव के केस में नया मोड़ आया बता दे कि एल्विश यादव के साथ सिंगर फाजिलपुरिया भी घिरते दिख रहे हैं। पुलिस सिंगर फाजिलपुरिया को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। क्योंकि नोएडा पुलिस के साथ हुई पूछताछ में एल्विश यादव ने ही उनका नाम लिया है।
Read also-पैपराजी पर क्यों भड़के रणबीर कपूर ? वायरल हुआ वीडियो
वन मंत्री ने किया खुलासा – एल्विश से पूछताछ के बाद वन मंत्री अरुण सक्सेना ने सनसनीखेज खुलासा किया।अरुण सक्सेना ने बताया एल्विश के सभी सभी सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जा रही है। दीपावली के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।
सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा – नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव समेत छ लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में 3 नवंबर को वन्य जीव संरक्षण कानून और IPC के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की थी।वहीं पुलिस के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास से 5 कोबरा समेत 9 सांप बरामद हुए थे।सांप का 20 मिलीलीटर जहर भी बरामद हुआ था।ऐसा बताया जा रहा है जहां पर पार्टी हुई थी।उनकी सीसीटीवी फुटेज की जांच होगी।