Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम तीन नक्सली मारे गए। एक सीनियर अधिकारी ने ये जानकारी दी है।डीजीपी (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने पीटीआई वीडियो को बताया कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्बाकुन्ना गांव के पास एक पहाड़ी पर शाम करीब साढ़े पांच बजे उस समय मुठभेड़ हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी।
Read also-रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने क्रिसमस पर प्याज व रेत से बनाया दुनिया का सबसे बड़ा सांता क्लॉज
उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने दंतेवाड़ा-सुकमा अंतर-जिला सीमा पर तुमकपाल पुलिस शिविर से डब्बाकुन्ना की ओर अभियान शुरू किया था।गोलीबारी तुमकपाल और डब्बाकुन्ना के बीच पहाड़ी पर हुई।डीजीपी ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद मौके से तीन पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए जो ‘वर्दी’ पहने थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किये गए हैं। अधिकारी ने कहा कि तीनों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।
गौरव राय, एसपी दंतेवाड़ा: थाना कटेकल्याण के अंतर्गत तुमकपाल से डब्बाकुन्ना की जगल पहाड़ी पर दंतेवाड़ा सुकमा का बॉडर है वहां पर हुआ है। नक्सलियों की उपस्थिति की आज सूचना थी। जिसपर से दंतेवाड़ा से पुलिस की एक टीम मौके पर रवाना की गई और मौके पर उनकी घेराबंदी की गई। नक्सलियों द्वारा फायरिंग करने पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई। जिसमें दंतेवाड़ा पुलिस को तीन नक्सली का शव बरामद किया गया। भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किया गया है। इस समय भी जिला दंतेवाड़ा सुकमा के डीआईजी, बस्तर फाइटर्स की टीम एवं सीआरपीएफ की टीम के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू है।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
