Firecrackers Ban: पर्यावरणविद् भावरीन कंधारी का कहना है कि दिल्ली में पटाखों के इस्तेमाल पर रोक सिर्फ दिवाली पर ही नहीं, बल्कि हर त्योहार पर लगनी चाहिए।दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर पीटीआई वीडियो से बातचीत में भावरीन कंधारी ने कहा, “प्रतिबंध सितंबर में लगाया गया था और जब तक ये लागू है।
Read Also: उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने दीपावली की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दीं
अब अक्टूबर लगभग खत्म हो चुका है। व्यापारी दिवाली का सामान शहर में ला चुके हैं। ये आधा-अधूरा कदम है। अगर उनका इरादा वाकई ऐसा है, तो उन्हें अगले साल के लिए अभी से प्रतिबंध लगा देना चाहिए। इस तरह से चीजें बदलेंगी। पड़ोसी राज्य भी इसमें शामिल हैं।”उन्होंने आगे कहा, प्रदूषण की बात करें तो डेटा ने बहुत साफ तौर पर दिखाया है कि पिछले छह सालों से दिवाली के बाद हर दिन प्रदूषण में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। ये जानते हुए भी ये देखना दुखद है बावजूद इसके लोग अपने रवैये से बाज नहीं आ रहे हैं।
Read Also: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बच्चों के साथ बांटी दीपावली की खुशियां
प्रतिबंध हर त्यौहार पर होना चाहिए और बच्चों समेत सभी की सेहत का ध्यान रखना चाहिए। एयर पॉल्यूशन को राजनैतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। बल्कि लोगों को एक-दूसरे से सीखना चाहिए। एक-दूसरे के लिए मिसाल पेश करनी चाहिए। यही एकमात्र तरीका है जिससे हम साफ हवा में सांस ले सकते हैं। इस मुद्दे पर राजनीति करना, झूठ बोलना, एक-दूसरे को नीचा दिखाना, इन सबने हालात को और बिगाड़ दिया है।”