कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम, कल के नतीजों पर टिकी सबकी नजरें

Election result 2022 : सुरक्षा के बीच ईवीएम, कल के नतीजों पर टिकी सबकी नजरें

पलवल(दिनेश कुमार): नगर परिषद चेयरमैन पद के 14 व पार्षद पद के 136 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हैं। 22 जून यानी कल उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाली ईवीएम की सुरक्षा के लिए अम्बेडकर कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया है। प्रशासन ने तीन स्तरीय सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। साथ उम्मीदवार ओर उनके समर्थक भी स्ट्रॉन्ग रूम पर सुरक्षा की दृष्टि से नजर बनाये हुए हैं।

पलवल के डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस बल तैनात किया गया। पल-पल की जानकारी के लिए पूरे महाविद्यालय को सीसीटीवी की नजर पर रखा गया है। स्ट्रांग रूम के साथ भवन के अंदर व बाहर 16 सीसीटीवी लगाए हैं। सीसीटीवी की डिस्पले पर 24 घंटे नजर रखने के लिए जवान की तैनाती की गई है। भवन के अंदर किसी के भी प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।

Also Read Agneepath Scheme Protest: हरियाणा के शहरों में अलर्ट, NH 44 पर टोल फ्री कर युवाओं ने निकाला रोष मार्च

रविवार को शहर में 31 वार्ड के पार्षदों के अलावा चेयरमैन का चुनाव था। उसके मतदान के लिए 124 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिन पर 136 पार्षद उम्मीदवारों तथा 14 चेयरमैन पद के उम्मीदवारों के लिए लोगों ने मतदान किया। शाम छह बजे मतदान पूरा होने पर ईवीएम को सुरक्षित डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में भिजवाया गया। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन के साथ ईवीएम सुरक्षा को लेकर उम्मीदवार भी गंभीर हैं। खासकर चेयरमैन पद के उम्मीदवार 24 घंटे स्ट्रांग रूम पर नजर बनाए हुए हैं। ईवीएम मशीन के साथ कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए उम्मीदवारों के समर्थक कॉलेज भवन के बाहर 24 घंटे पहरा दे रहे हैं।

उम्मीदवार भी समय-समय पर कॉलेज आकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इनके अलावा अधिकारी भी कॉलेज का निरीक्षण कर चुके हैं। स्ट्रांम रूम के सुरक्षा प्रभारी से पल-पल की जानकारी ली जा रही है। वहीं, पलवल एसडीएम वैशाली सिंह ने बताया कि पलवल निकाय चुनाव को लेकर कल डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में मतगणना होनी है और ईवीएम की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं।

महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस बल तैनात किया गया है। काउंटिंग के लिए काउंटिंग स्टाफ को महाविद्यालय के काउंटिंग रूम में बुलाकर ट्रेनिंग भी दी गई है कि कल उन्हें किस तरह से काउंटिंग करनी है। ताकि कल काउंटिंग के दौरान किसी तरह की कोई समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि काउंटिंग के लिए महाविद्यालय में 14 टेबल लगाई गई है और करीब 9 राउंड में कल काउंटिंग होनी है। एक राउंड में एक बूथ की दोनों ईवीएम खोली जाएंगी। कल सुबह 8 बजे से महाविद्यालय में काउंटिंग शुरू कर दी जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *