Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान पेपर लीक की वजह से 60 लाख नौजवान उम्मीदवारों को परेशानी हुई जिसकी वजह से वे और उनके परिवार बीजेपी को वोट नहीं देंगे।अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के जसवंत नगर की चुनावी रैली में कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान कोई ऐसी परीक्षा नहीं हुई जिसका पेपर लीक न हुआ हो। उनके मुताबिक अब तक 10 से ज्यादा परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि 60 हजार के करीब नौकरियां थीं लेकिन सरकार ने परीक्षा तो लिखा दी लेकिन सही इंतजाम नहीं किए जिससे परीक्षा का पेपर लीक हो गया।जसवंत नगर मैनपुरी लोकसभा सीट के तहत आता है। इस सीट से समाजवादी पार्टी ने अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है जहां सात मई को वोट डाले जाएंगे।
Read also-ओडिशा के तटीय जिलों में बारिश होने से गर्मी में राहत मिली- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं इस सरकार में सबके पेपर लीक हो गए। कोई भी परीक्षा ऐसी नहीं हुई, जिसका पेपर लीक न हुआ हो और अभी तक 10 से ज्यादा ऐसी परीक्षाएं हैं जिनके पेपर लीक हो गए और अभी हाल में जब पुलिस की भर्ती की परीक्षा थी, सरकार ने ये दावा किया कि इस बार पुलिस की भर्ती की परीक्षा दो दिन होगी और दो दिन ऐसे इंतजाम होंगे कि पेपर लीक नहीं हो पाएगा, हम सब नौजवानों को हजारों नौकरी दे देंगे।
Read Also: Uttarakhand: जंगलों की आग बुझाने की कोशिशें जारी, इस बार आग लगने के मामलों में हुई है बढ़ोतरी
60,000 के करीब नौकरियां थीं, लेकिन सरकार ने परीक्षा तो लिखा दी लेकिन सरकार को जो इंतजाम करना चाहिए था, वो इंतजाम नहीं किया और उस परीक्षा का भी पेपर लीक हो गया और नौजवान निराश होकर घर बैठ गया। अभी तक हिसाब-किताब आप लगा लें नौजवान, जो परीक्षा के पेपर अभी तक लीक हुए हैं,वो 60 लाख नौजवान हैं, 60 लाख। अगर 60 लाख का भविष्य इस सरकार ने अंधकार में डाला है और केवल हम उनके परिवार के दो सदस्यों को मान लें, मां-बाप को, जो इस सरकार के खिलाफ हैं, अगर तीन का, जो एक परिवार में सरकार के खिलाफ नाराजगी है।