Explosion in Factory: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बम बनाने की फैक्ट्री में धमाके की वजह से छह लोग घायल हो गए। ये जानकारी अधिकारियों ने दी। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि धमाका बेरला विकास खंड के पिरदा गांव के पास मौजूद यूनिट में हुआ। धमाके में अब तक छह लोगों के घायल होने की खबर है।
Read Also: Tamil Nadu: विल्लुपुरम के सिथानांगुर में जंगली सूअर के हमले में 10 लोग घायल
शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बारूद फैक्ट्री में एक बड़ा धमाका हुआ। जिसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई। बोरसी नामक गांव बेमेतरा जिले से सत्तर किलोमीटर दूर आग लगी है। एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है।
Read Also: Delhi Weather: भीषण गर्मी के बीच मतदान जारी, वोटरों को IMD ने दी चेतावनी
साथ ही मौके पर एंबुलेंस भी बुलाई गई। आग इतनी भीषण है कि उसकी लपटें काफी दूर तक दिखाई देती हैं। फैक्ट्री के धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर सुनाई पड़ी। घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट बेरला विकास खंड के पिरदा गांव के पास एक इकाई में हुआ, जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया। अब तक विस्फोट में छह लोग घायल हो गए हैं। पीडित व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter