आंखों से चश्मा उतारने वाली इस दवा पर आखिर क्यों लगाई भारत सरकार ने रोक?

Eye Drops Banned: Why did the Indian government ban this medicine that removes glasses from eyes? eye drop, PresVu Eye Drop, Entod, health ministry of India, drugs controller general of India, ban on eye drop, government banned eye drops, #eyedrops, #Healthalert, #FDA, #safetyfirst, #medicationsafety, #eyecaretips, #prescriptiondrugs, #publichealth, #DrugRegulation, #healthnews, #pharmaceuticals, #eyehealth, #medicationsafety, #HealthWarning, #drugsafety-Youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Eye Drops Banned: अक्सर ऐसा कहा जाता है कि चश्मा उतारने के बहुत से तरीके और घरेलू उपाय होते हैं जिन्हें करने से चश्मे उतर जाते हैं लेकिन हाल ही में मार्केट में एक ऐसी दवाई आई है जिसकी कंपनी यह दावा करती है कि उनकी ये दवा भारत के करोड़ों लोगों का चश्मा उतारने में मदद कर सकती है। यह एक तरह की आई ड्रोप है जिसका नाम प्रेस्वू है और यह दवा इस टाइम मार्केट में हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है।

Read Also: अमेरिका में बैठे-बैठे भारत में दे रहा वारदातों को अंजाम, ऑडियो मैसेज के जरिए मांगी 10 करोड़ की फिरौती

बता दें कि इस दवा को लेकर भारत सरकार के सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने बड़ी कार्रवाई की है। भारत सरकार ने इस आई ड्रॉप की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग पर रोक लगा दी है। दरअसल इस दवा को लेकर सोशल मीडिया पर गलत तरह से प्रचार किया जा रहा है जिसे देखते हुए भारत सरकार द्वारा अगले आदेश तक यह फैसला लिया गया है।

नजर के चश्मे हटाने में मदद कर सकती है यह दवा- इस आई ड्रॉप को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही है और भारत की दवा नियामक एजेंसी ने इस दवा को मंजूरी भी दे दी है लेकिन मार्केट में आने से पहले ही इस दवा पर रोक लग चुकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस आई ड्रॉप के इस्तेमाल से प्रेसबायोपिया के पीड़ितों को राहत मिल सकती है। प्रेसबायोपिया आंखों की वह बीमारी है जिसमें किसी भी व्यक्ति के नजदीक की वस्तुओं पर ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होती है।

Read Also: BJP खत्म करना चाहती है CM केजरीवाल का राजनीतिक करियर- संजय सिंह

ये बीमारी अक्सर उम्र बढ़ने के साथ-साथ अधिक होती है। इस आई ड्रॉप पर भारत सरकार द्वारा रोक लगाने का खास मकसद ये है कि इस दवा का गलत प्रचार किया जा रहा है जो कि लोगों के लिए एक बड़ा खतरा बन सकती है। इसलिए सरकार द्वारा अगले आदेश तक इस दवा को न तो मार्केट में लाया जाएगा और न ही कोई व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर सकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *