RR vs RCB: आईपीएल 2025 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के फैंस को विराट कोहली ने जश्न मनाने का एक और मौका दिया, जब उन्होंने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स पर आरसीबी की नौ विकेट की शानदार जीत के दौरान टी20 क्रिकेट में अपना 100वां अर्धशतक बनाया।स्टेडियम के बाहर विराट के प्रशंसक “किंग कोहली” के नारे लगाते देखे गए और उन्हें अब तक का सबसे महान खिलाड़ी बताया।
Read also-Crime News: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मंजीत महल गिरोह का शूटर गिरफ्तार
मैच की दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 39 गेंदों पर शानदार अर्धशतक बनाया और अपना 100वां टी20 अर्धशतक दर्ज किया।कोहली अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर (108 अर्धशतक) के बाद टी20 अर्धशतकों का तीन अंकों का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं और ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं।
Read also-विनेश फोगाट ने फ्री का ज्ञान बाँटने वालों की क्लास लगाते हुए X पर पोस्ट कर कही ये बड़ी बात
राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को एक आश्चर्यजनक नजारा देखने को मिला जब मैदान में लाल रंग की चादर बिछी हुई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के फैंस स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एक्शन में देखने को लेकर उत्साहित हैं।प्रशंसकों ने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड से भी उम्मीद जताई है। उनका मानना है कि फिल साल्ट इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।