IND vs BAN Test Match: भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया।रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 86 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई और भारत को 144/7 के स्कोर पर मुश्किल से बाहर निकाला।उन्होंने मैच की दोनों पारियों में पांच विकेट चटकाए।जडेजा ने 73 टेस्ट मैचों में 23.98 की औसत से 299 विकेट लिए हैं। अब वो टेस्ट मैच में 300 विकेट तक पहुंचने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बनने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं।
Read also – खाना खाते समय ज्यादा प्यास लगना, हो सकते हैं कैंसर के संकेत
भारत का विजय अभियान जारी- आपको बता दें कि भारत व बांग्लादेश के चेपॉक में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश 280 रन से हरा दिया है। बांग्लादेश की टीम चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई। भारत की जीत से फैंस बहुत खुश नजर आए।पीटीआई से फैन ने कहा, भारतीय टीम ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और अश्विन की गेंदबाजी कमाल की थी।
अश्विन ने शानदार विकेट लेकर भारत को मैच जीतने में मदद की।पूरी पारी के दौरान फील्डिंग और कप्तानी दोनों का टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।भारत की जीत का जश्न मनाते हुए फैंस भारत से बेहतर मैच खेलने की उम्मीद की।
Read also- Noida News : गाड़ी ने मारी स्कूटी सवार लड़की को टक्कर, हवा में उड़कर पुल के खंभे पर फंसी
फैंस ने जाहिर की खुशी- ये खेल उन सभी लोगों के लिए शानदार था जो भारत को सपोर्ट करने आए थे। अश्विन ने हमारा दिन बना दिया। उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला।बांग्लादेश ने कड़ी टक्कर दी, हम चाहते थे कि शान्तो शतक बनाए,लेकिन वो चूक गए। बांग्लादेश ने मजबूत वापसी की, भारत ने भी अच्छा खेला।”
