कैथल(नवीन मल्होत्रा): कैथल जिला में पिछले दो तीन दिनों से लगातार हो रही बूंदाबांदी से किसानों में काफी ख़ुशी दिखाई दे रही है। हल्की बरसात और बूंदाबांदी खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों, सब्जियों और अन्य फसलों के लिए काफी लाभदायक मानी जा रही है। किसानों का मानना है कि यह लगातार हो रही बारिश से उनके खेतो में आसमान से सोना बरस रहा हो। इस हल्की बरसात और बूंदाबांदी से फसलों की अच्छी पैदावार होने के आसार है।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ कर्म चंद ने कहा कि पिछले दो तीन दिनों से हो रही हल्की हल्की बरसात और बूंदाबांदी खेतों में खड़ी गेहूं , सरसों, सब्जियों सहित अन्य फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस समय पर होने वाली हल्की बरसात और बूंदाबांदी खेतों में खड़ी फसलों के लिए आसमान से सोना बरसाने के समान है।
उन्होंने किसानों से कहा कि इस मोके पर किसान अपने खेतो में खड़ी फसलों में खाद डाल सकते है, उन्होंने कहा कि इस समय किसान फसलों को पानी न दें और फसलों में दवाइयों का स्प्रै भी न करे। उन्होंने कहा कि यह बरसात फसलों के साथ-साथ आम जनमानस के लिए भी बहुत ही लाभकारी है क्योकि इस बरसात से आसमान में जो प्रदूषण होता है वह भी बरसात से नीचे गिर जाता है।
किसानों ने कहा कि इस मौसम में बरसात होना उनके खेतो में आसमान सोना बरसाने के बराबर है, इस बरसात से उनके खेतो में खड़ी फसलों के उत्पादन में भी अच्छी बढ़ोतरी का पुरे आसार हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
