भारी बारिश के कारण खरीफ की फसलों में जलभराव होने से बेबस किसान

Today breaking in hindi, भारी बारिश के कारण खरीफ की फसलों में जलभराव होने...

(दिनेश कुमार): पलवल जिले में भारी बारिश के कारण खरीफ की फसलों में जलभराव होने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। कृषि विभाग ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन किसानों ने कपास व बाजरा की फसल का बीमा करवाया हुआ है। ऐसे किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल में फसल में हुए नुकसान के बारे में सूचना दें। किसान फार्म भरकर जमा करवाऐं ताकि फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए बीमा कंपनी को सूचित किया जा सके।

पलवल जिले में मूसलाधार बारिश के कारण के खरीफ की फसलों को नुकसान हुआ है। कृषि विशेषज्ञ डा. महावीर मलिक ने बताया कि पलवल खंड मं 123 मि.मीटर बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण फसलों पर दुष्प्रभाव हुआ है। उन्होंने कहा कि बारिश से धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। बारिश के चलते गन्ने की फसल में भी नुकसान पहुंचा है। चारा में प्रयोग की जाने वाली फसल ज्वार भी खेतों में लेट गई है। उन्होंने बताया कि पलवल जिले में इस बार 18 हजार हेक्टेयर भूमि में कपास की फसल लगाई गई है। बारिश से कपास की फसल को नुकसान पहुंचा है। यदि बारिश का पानी दो दिन भी कपास की फसल में खड़ा रहा तो फसल सूखने लगती है। कपास की फसल बारिश से काली पडऩे लगती है। तिल व ग्वार की फसल को भी बारिश से नुकसान पहुंच सकता है।

गांव धतीर के किसान सुंदर सिहं ने बताया कि बारिश के कारण कपास की फसल बर्बाद हो चुकी है। उन्होंने अपनी फसल का बीमा करवाया हुआ है। फसल में हुए नुकसान के बारे में कृषि विभाग के कार्यालय में आकर सूचना दी है और मुआवजा लेने के लिए फार्म भी भर दिया है। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी उनकी फसल का जायजा कर मुआवजा प्रदान करे।

Read also: कभी ट्रैक्टर ड्राइवरी सीखते समय सुने ताने, अब शर्मिला चला रही दिल्ली में डीटीसी बस

गांव डकौरा के किसान वीरेंद्र ने बताया कि बारिश के कारण कपास की फसल में 100 प्रतिशत नुकसान है। उन्होंने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैक से कपास की फसल की बीमा करवाया था। बारिश से फसलों को हुए नुकसान के बारे में कृषि विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है और फार्म भरकर जमा करवा दिया है। फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जाए।

गांव बंचारी के किसान अजीत सिहं ने बताया कि बारिश के कारण कपास की फसल पूरी तरह सेे बर्बाद हो चुकी है। कृषि विभाग में आकर अधिकारियों को सूचना दी है। कि उनकी फसल का मौका मुआना करें और फसल का मुआवजा दिया जाए। वहीं बगल के गांव मानपुर के किसान हरीदत्त ने बताया कि बारिश के कारण कपास की ढाई एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है। उन्होंने फसल का बीमा करवाया हुआ है। बर्बाद हुई फसल की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जाए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *