India Ban Onion Export: महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार को प्याज किसानों ने व्यस्त मुंबई-आगरा राजमार्ग को तीन जगहों पर जाम कर दिया। किसानों ने जिले के थोक बाजार में प्याज की नीलामी अनिश्चित काल तक रोकने का ऐलान किया है। किसानों का विरोध प्याज के निर्यात पर रोक लगाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ है।केंद्र ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को काबू में रखने के लिए प्याज के निर्यात पर 31 मार्च, 2024 तक प्रतिबंध लगा दिया है।एक पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार से नीलामी रोकने का फैसला चंदवाड़ में नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ की बैठक में किया गया।
Read also- कांग्रेस ने मिजोरम और राजस्थान के चुनाव नतीजों पर समीक्षा बैठक की
इससे पहले नाराज किसानों ने नासिक जिले के लासलगांव, चंदवाड, नंदगांव, डिंडोरी, येओला, उमराने और कई जगहों के प्याज बाजारों में शुक्रवार को नीलामी रोक दी। नासिक मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर प्याज का प्रमुख उत्पादन केंद्र है।अधिकारियों के मुताबिक लासलगांव कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) में नीलामी आयोजित नहीं की गई। लेकिन लासलगांव एपीएमसी की विंचुर और निफाड उप-समितियों में नीलामी हुई।शुक्रवार को प्याज से लदी करीब 600 गाड़ियां विंचुर पहुंचीं। लाल प्याज के साथ 422 गाड़ियां और गर्मियों के प्याज के साथ 61 गाड़ियां लासलगांव एपीएमसी पहुंचीं।लासलगांव में किसानों ने बाजार की कीमतों में गिरावट के डर से नीलामी नहीं की।एक अधिकारी के मुताबिक प्याज की न्यूनतम कीमत 1,500 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम 3,300 रुपये प्रति क्विंटल और औसत 2,700 रुपये प्रति क्विंटल थी।
सैकड़ों किसान मुंबई-आगरा राजमार्ग पर एकत्र हुए और कुछ समय के लिए तीन जगहों पर ट्रैक्टरों के जरिए सड़क जाम कर दिया।नासिक पुलिस की अपील के बाद प्रदर्शनकारी किसान शांति से चले गए और उनपर कोई बल प्रयोग नहीं किया गया।इससे पहले अक्टूबर में, केंद्र ने आम लोगों को राहत देने के लिए खुदरा बाजारों में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बफर प्याज स्टॉक की बिक्री बढ़ाने का फैसला किया था।कीमतों को काबू में रखने के लिए सरकार ने इस साल 28 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्याज निर्यात पर 800 अमेरिकी डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) लगाया।अगस्त में प्याज पर 31 दिसंबर तक 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया गया था।अधिकारी के मुताबिक फिलहाल एपीएमसी में रोजाना 9,000 से 10,000 क्विंटल प्याज आता है। देर से आने वाली खरीफ फसल के भी जल्द आने की उम्मीद है।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap
