(अजय पाल)Farmers Protest: लोकसभा चुनाव से पहले किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच की ओर निकल चुके है । सरकार व किसानों की कई दौर की वार्ता हुई लेकिन बातचीत नहीं बन सकी । फिलहाल किसानों का प्रदर्शन जारी है । किसानों के दिल्ली चलो मार्च के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। मोर्चे के अनुसार किसान दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे के दौरान चक्का जाम रास्ता रोको आंदोलन में शामिल होंगे। यही नहीं सब्जियों अन्य फसलों की आपूर्ति और खरीद निलंबित रहेगी। बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं को नहीं रोका जाएगा।
Read also-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने बिहार के औरंगाबाद में किया जनसभा को संबोधित, BJP पर साधा निशाना
जारी की गई गाइडलाइन- बता दें कि चंडीगढ़ में किसान-सरकार के बीच इस मामले में बैठक आयोजित हुई थी.अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे है । कुछ समय पहले खबर आई थी कि, किसानों का रेल रोको आंदोलन खत्म हो गया था.संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद को लेकर गाइडलाइन जारी है।इस दौरान गांवों में सभी कृषि गतिविधियों, मनरेगा कार्यों, ग्रामीण कार्य बंद रहने की घोषणा की गई है। यही नहीं, सब्जियों, अन्य फसलों की आपूर्ति और खरीद निलंबित रहेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
