Noida Farmers Protest: उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हिरासत में ले लिया।प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों से किसान सरकार की तरफ से अधिग्रहित अपनी जमीनों के लिए उचित मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।किसानों को सोमवार को अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाने से रोक दिया गया था।
Read also- Politics: महाराष्ट्र के CM को लेकर सस्पेंस बरकरार, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संभाला मोर्चा
धरना खत्म- अपनी विभिन्न मागों को लेकर किसान नोएडा में दलित प्ररेणा स्थल पर प्रदर्शन कर रहे थे. अचानक पुलिस ने किसानों को हिरासत में लेकर जबरन धरना खत्म करा दिया।उनकी मुख्य मांगों में भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत भूमि अधिग्रहण से जुड़े बकाया का भुगतान शामिल है।प्रदर्शनकारी किसानों ने मंगलवार सुबह लगातार दूसरे दिन नोएडा-दिल्ली हाईवे पर दलित प्रेरणा स्थल के पास अपना धरना जारी रखा।
प्रदर्शनकारी किसान –शासन ने पूरी गुंडागर्दी करी है योगी के राज में, किसानों को आतंकवादी समझा जा रहा है, क्यों समझा जा रहा है? किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, आतंकवादी नहीं हैं। ये लोग आतंकवादी समझ रहे हैं हम लोगों को। हमारे किसान सड़क पर हैं, अब भी परेशान हैं। किसानों को अपना हक लेकर रहेंगे।
Read also- Bollywood: अर्जुन मौर्य के किरदार से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे ACTOR अनिल कपूर
महामाया फ्लाईओवर पर लगा लंबा जाम- नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के धरना की वजह से मंगलवार को ट्रैफिक जाम हो गया।महामाया फ्लाईओवर पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। कालंदी कुंज पुल का प्रमुख मार्ग है और दिल्ली जाने वाले के लिए मुख्य रास्ता यही है।किसान अब नोएडा-दिल्ली हाइवे पर दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे हैं। धरने में अलीगढ़ और आगरा समेत उत्तर प्रदेश के 20 जिलों के किसानों ने हिस्सा लिया।
