Paris Olympics 2024: हरियाणा के जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक में कमाल कर दिया है। 10 मीटर मिक्स्ड शूटिंग पिस्टल में झज्जर की मनु भाकर और अंबाला के सरबजोत सिंह ने ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया ।भारतीय एयर पिस्टल निशानेबाज सरबजोत सिंह के कोच अभिषेक राणा ने कहा कि मिक्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल विजेता ने निराशा को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने मनु भाकर के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है।इवेंट के तुरंत बाद फ्रांस के शैटौरां में मंगलवार को शूटिंग रेंज के बाहर पीटीआई से खास बातचीत में राणा ने बताया, “मैंने उनके निराशाजनक व्यक्तिगत इवेंट के बाद उनसे बात की।”
Read also-‘चाचा को गच्चा दे ही दिया’ CM योगी ने नेता प्रतिपक्ष को बधाई देते हुए सपा पर साधा निशाना
एशियाई खेलों में भी जीता था पदक -आपको बता दें कि सरबजोत साल 2019 में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।भारतीय जोड़ी ने कोरियाई लोगों को 16-10 से हराकर देश को चार साल में होने वाले इस शोपीस में अपना दूसरा मेडल दिलाया।इस तरह भाकर स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं।इससे पहले उन्होंने इसी जगह पर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
Read also-मनु भाकर की उपलब्धि पर बोले पिता रामकिशन भाकर, टोक्यो का अनुभव पेरिस में काम आया
कोच ने जाहिर की खुशी – सरबजोत सिंह के कोच अभिषेक राणा ने बताया कि प्लेयर के लिए काफी टफ मोमेंट होती है जब वो प्वाइंट में रह जाता है। प्लेयर का माइंड पहले से सेट होता है। उस तरीके से फिर से अपने आप को कवर करने के लिए मुश्किलें तो काफी लगती हैं। सब लोग पहले से भी जानते हैं कि टफ प्लेयर है काफी अच्छे स्कोर दिए हैं। फिर से वो हमारा मीटिंग ट्रेनिंग सेशन के बाद जो होती है कोच और प्लेयर में हमेशा। वही चीज फिर से दोहराई फिर से वहीं माइंडसेट चाहिए। यही कि हमें छोड़ना पड़ेगा पीछे वाले को और आगे वाले को फोकस करना पड़ेगा। तो आज उसका रिजल्ट है काफी अच्छा हमारा गया।”