FDCI: फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुनील सेठी ने दिवंगत डिजाइनर रोहित बल के योगदान को याद किया। उनके मुताबिक भारतीय फैशन की दुनिया में रोहित की शख्सियत बेहद खास थी। सुनील सेठी ने बताया कि रोहित बल FDCI के संस्थापक सदस्य और लीडर थे। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग इस बात को जानते हैं कि देश में फैशन पॉपुलर होने के काफी पहले से ही रोहित बल और फैशन एक दूसरे से जुड़ चुके थे।
Read Also: Sewer System: सोनीपत में नगर निगम के सफाई के दावे हुए हवा हवाई, मंदिर के बाहर लगा गंदगी का ढेर
उन्होंने ग्लैमर और शोमैनशिप को साथ जोड़ने की रोहित काबिलियत का जिक्र किया। उनके मुताबिक रोहित की इसी सोच की वजह से फैशन कई लोगों के लिए उम्मीदें पूरी करने का जरिया बन गया। सेठी ने भारतीय बाजार के लिए रोहित बल के कमिटमेंट को याद किया और 2000 में सेलफ्रिज में हुए खास प्रमोशन इवेंट का जिक्र किया जहां उनकी खादी शर्ट की खूब बिक्री हुई थी। सेठी के मुताबिक बल के बनाए प्रोडक्ट की डिमांड कम नहीं हुई है और लोगों के पास उनके बनाए विंटेज ड्रेस आज भी मौजूद है जिनकी क्वालिटी टाइमलेस है।
Read Also: Train: अश्विनी वैष्णव की निगरानी में छठ और अन्य पर्व के मद्देनजर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
उनका कहना है कि रोहित ऐसे आइकॉनिक, सबसे मशहूर और लोगों के पसंदीदा भारतीय डिजाइनर हैं। जिनके बारे में कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है।सुनील सेठी के मुताबिक रोहित बल ही वे डिजाइनर हैं जिन्होंने फैशन में परंपरा और आधुनिकता को साथ जोड़ा। उन्होंने बताया कि फैशन की दुनिया में रोहित बाल के योगदान को दिखाने के लिए एक म्यूजियम बनाने पर चर्चा चल रही है।