Human Emotions: भावनाओं के अनुसार बदलता है शरीर का रंग ! जानें क्या कहता है रिसर्च ?

Body color changes according to emotions! Know what the research says? Human Emotions news in hindi

Human Emotions: जब किसी को गुस्सा (Anger) आता है तो उसका चेहरा (Face) लाल ( Red) हो जाता है और शरीर (Body) का तापमान गर्म (Hot Temperature) हो जाता है। जब शर्म आती है तो रंग गुलाबी (Pink) और चाल ढीली हो जाती है तो वहीं जब कोई इंसान ज्यादा डर जाता है तो उसका चेहरा नीला (Blue) दिखने लगता है और शरीर का तापमान ठंडा (Cold Temperature) हो जाता है। ये सुनने में चौंकाने वाली बात लग रही है लेकिन आपने भी आम तौर पर ये बातें जरुर सुनी होंगी, आखिर ऐसा क्यों होता है ? ये कहावत (Story) है कि गिरगिट (Chameleon) रंग बदलती है लेकिन अगर इंसान भी रंग बदलने लगे तो उसे क्या कहेंगे ? इसकी क्या वजह हो सकती है आइए जानते हैं।

भविष्य में होने वाली बिमारीयों का हो सकेगा इलाज

दरअसल, हाल ही में इंसान (Human) की भावनाओं (Emotions)  के अनुसार बदलते रंग (Colour) को लेकर एक रिसर्च (Research) की गई। इस रिसर्च में ये पता लगाने की कोशिश की गई की आखिर इंसान के शरीर (Body) में उसके भावनाओं (Emotions) के अनुसार रंग और तापमान (Temperature) में बदलाव क्यों और कैसे होता है? वैज्ञानिकों (Scientists) ने ये स्टडी इसलिए भी की क्योंकि उनका कहना था कि अगर हम इस रिसर्च में सफल होते हैं तो भविष्य (Future) में होने वाली मानसिक बिमारी का इलाज (Treatment) करने में इंसान का रंग औऱ तापमान मदद (Help) कर सकता है।

701 लोगों पर हुआ रिसर्च

बता दें, वैज्ञानिकों (Scientists) ने 701 लोगों पर ये रिसर्च (Research) किया। उन्होंने उन 701 लोगों को कई पार्ट में बांट दिया। फिर कुछ को इमोशनल कहानीयां सुनाई गईं या मूवी दिखाई गई, किसी ग्रुप को डरावनी, तो किसी को रोमांटिक मूवी दिखाई गई। या ये कह सकते हैं कि हर ग्रुप को अलग-अलग प्रकार की कहानीयां (Stories) या मूवी (Movie) दिखाई गई। जिसके बाद उनके अंदर होने वाले बदलावों पर स्टडी की गई।

Read Also: Delhi Budget 2024: राम का नाम जपना भ्रष्टाचार में डूबी सरकार को शोभा नहीं देता – बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज

कैसे होता है बदलाव ?

उस रिसर्च में ये पता चला कि जब किसी इंसान को किसी पर प्यार (Love) आता है तो उसकी चाल हल्की हो जाती है। जब कोई इंसान किसी चीज को लेकर एक्साइटेड(Excited) होता है तो उसकी धड़कने बढ़ जाती हैं। अगर किसी इंसान को किसी बात को लेकर डर (Fear) लगता है तो उसे घबराहत (Nervous) महसूस होने लगती है साथ ही उसका शरीर कांपने(Body trembling) भी लगता है। इसके साथ ही अगर आप कोई इम्पोर्टेंट काम (Important Work) कर रहे होते हैं और उस वक्त कोई आपको परेशान (Disturb) करता है तो आपको चिढ़चिढ़ापन (Irritability) होने लगता है और सर दर्द (Headache) भी महसूस होने लगता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *