Train: अश्विनी वैष्णव की निगरानी में छठ और अन्य पर्व के मद्देनजर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

Train

Train:  त्योहारों के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा लगभग 7,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थीं। वही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार रात त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की यात्रा में आसानी के लिए व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच कर जायजा लिया है।

Read Also: Space News: कहां से आती है ब्रह्मांड में डार्क एनर्जी, कहीं ब्लैक होल से तो इसका कोई संबंध नहीं ?

रेल व्यवस्थाओं के बारे में बात करते हुए, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अच्छी व्यवस्था की गई है। एक बड़ा होल्डिंग एरिया बनाया गया है। यात्रियों के समुचित आवागमन के लिए व्यवस्थित व्यवस्था की गई है रिकॉर्ड स्तर पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 1 नवंबर 2024 को रेलवे ने 164 से अधिक विशेष गाड़ियाँ चलाईं है। वहीं 2 नवंबर 2024 को 168 विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं

आज चलाई जा रही कुछ महत्वपूर्ण विशेष गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है:- 01009- लोकमान्य तिलक दानापुर एक्सप्रेस, 01481 पुणे दानापुर एक्सप्रेस, 01143लोकमान्य तिलक दानापुर एक्सप्रेस, 01415 पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस, 01079 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस, 01205 पुणे दानापुर एक्सप्रेस, 02832 भुवनेश्वर धनबाद एक्सप्रेस, 08439 पुरी पटना एक्सप्रेस, 08536 विशाखापट्टनम भुवनेश्वर एक्सप्रेस , 02398 आनंद विहार गया एक्सप्रेस, 02394 नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस, 03326 कोयंबतूर धनबाद एक्सप्रेस, 05220 आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 05284 आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 03248 बेंगलुरु दानापुर एक्सप्रेस, 03043 हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस, 03131 सियालदह गोरखपुर एक्सप्रेस, 03187 सियालदह जयनगर एक्सप्रेस, 03107 सियालदह लखनऊ एक्सप्रेस, 01930 पुरी ग्वालियर एक्सप्रेस, 02418 दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस, 05050 अमृतसर छपरा एक्सप्रेस, 05054 बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस, 05326 लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस, 733 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस, 05932 डिब्रूगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस, 05740 न्यू जलपाईगुड़ी पटना एक्सप्रेस, 04080 दिल्ली बनारस एक्सप्रेस, 04032 आनंद विहार सहरसा एक्सप्रेस ,04044 आनंद विहार गोरखपुर एक्सप्रेस,04070 नई दिल्ली राजगीर एक्सप्रेस, 02248 नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस, 04054 नई दिल्ली बरौनी एक्सप्रेस, 04680 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा कामाख्या एक्सप्रेस, 04034 दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस, 07051 हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस, 07647 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस, 07419 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस, 07003 सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस, 08105 रांची जयनगर एक्सप्रेस, 06055 कोयंबतूर बरौनी एक्सप्रेस, 01661 रानी कमलापति दानापुर एक्सप्रेस, 09063 वापी दानापुर एक्सप्रेस, 09189 एमएमसी कटिहार एक्सप्रेस, 09421 एसबीआईबी सीतामढ़ी एक्सप्रेस, 09461 अहमदाबाद दानापुर एक्सप्रेस

Read Also: AAP: बिजली के बढ़ते बिलों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने की बड़ी घोषणा

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं। कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था। भीड़ प्रबंधन के लिए लगाए गए हैं अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान। कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे ने रखे हैं रिजर्व रेक। अधिक भीड़ होने पर इन्हें तत्काल स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *