हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला एथलेटिक्स कोच ने न्याय की गुहार लगाने के लिए मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।महिला एथलेटिक्स कोच ने कहा कि उन्हें न्याय का इंतजार है।महिला कोच ने कहा कि जहां उसे अपने मामले के संबंध में किसी से मदद नहीं मिल रही है, वहीं उसे कई धमकियां भी मिल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार सदीप सिंह को बचा रही है।
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह पर महिला कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने 31 दिसंबर, 2022 को मामला दर्ज किया था। बाद में उन्होंने अपने दूसरे विभाग बरकरार रखते हुए खेल मंत्री का पद छोड़ दिया।
Read also-थुथुकुडी में बाढ़ प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टर से गिराए गए खाने के पैकेट
पीड़ित, महिला कोच: देखिए मेरी कोई मांग नहीं है माननीय अदालत में मैटर है और ये सरकार संदीप सिंह को प्रोटेक्शन देना बंद करे। आपके सामने जैसे अनिल विज ने 20 स्टेटमेंट दी हैं, उससे मैं काफी निराश हुई। पूरी बीजेपी सरकार ने अपना दिमाग खराब तो कर लिया है और अपना दीन धर्म ऐसे बेचकर बैठे हैं एक कुकर्मी को बचाने के लिए, अपना वो भूल गए हैं कि आप एक होम मिनिस्टर होते हुए अनिल विज जिन्होंने मुझे बोला था शोर किया था कि जैसे ही चार्जशीट में दोषी आता है हम इसको तुरंत कानून के हवाले कर देंगे और जिस हिसाब से एक नॉर्मल आदमी के साथ जैसा बर्ताव होता है इसके साथ वैसा ही बर्ताव होगा। आज पूरी सरकार मनोहर लाल खट्टर तो लगे हुए थे और अब सारे के सारे बीजेपी नेता एक अधर्मी को बचाने में सारी हदें पार कर रहे हैं।”
“मैं आज ये संदेश देने आई हूं कि जो मर्जी कर लो सब बिकने वाले नहीं है। मैं बिल्कुल भी समझौता नहीं करूंगा और मुझे मेरे देश की अदालत पर पूरा विश्वास है। जो चंडीगढ़ पुलिस में नहीं दम नहीं था चंडीगढ़ के डीजीपी में वो दम एक ना एक दिन मेरी अदालत में आएगा। जज सर की पावर है एक दिन वो सबकुछ लिखेंगे उस दिन इनको सब समझ में आ जाएगा।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
