लोकसभा चुनाव: आंध्र प्रदेश में CM जगनमोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला को भी कांग्रेस ने दिया टिकट

Lok Sabha Chunav 2024

Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जिसमें आंध्र प्रदेश इकाई की प्रमुख वाई.एस. शर्मिला को कडप्पा से मैदान में उतारा गया।पार्टी ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से केंद्रीय मंत्री एम.एम. पल्लम राजू, राजमुंदरी से गिदुगु रुद्र राजू, बापटला से जे.डी. सीलम और कुरनूल से रामपुलैया यादव को भी मैदान में उतारा है।कांग्रेस ने ओडिशा में आठ, बिहार में तीन और पश्चिम बंगाल में एक सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की।

Read also-दिल्ली के सदर बाजार इलाके में आग लगने से दो बहनों की हुई मौत

4 जून को आएगा परिणाम

कांग्रेस पार्टी ने अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए 214 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।इससे पहले कांग्रेस ने नौ अलग-अलग सूचियों में 212 उम्मीदवार घोषित किए थे।देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे।इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा।वही चुनाव का परिणाम  चार जून को घोषित किया जाएगा।

बिहार में तारिक अनवर को मिला लोकसभा टिकट..

पार्टी की और से जारी 11वीं सूची में आंध्र प्रदेश में पांच, बिहार में तीन, ओडिशा से आठ, और पश्चिम बंगाल से एक उम्मीदवार का नाम शामिल है। बता दें कि बिहार के कटिहार से लोकसभा सीट से तारिक अनवर को पिछले लोकसभा चुनाव में हार मिली थी। उन्होंने जदयू उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी ने हराया था।इस सीट से फिर एक बार उनका मुकाबला दुलाल चंद्र गोस्वामी से होगा।कांग्रेस ने भागलपुर सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अजीत शर्मा को टिकट दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *