Festivals 2024: होली के रंग में रंगा अमेरिका, लोगों ने लिया भारतीय पकवानों का आनंद

Festivals 2024: America colored in the colors of Holi, Holi, fastival 2024, uk, america, #festival #fastivalvibes, #uk, #america, #IndianFood, #india, #color, #bollywoodsongs, #dance, #joebiden-youtube-twitter-facebook-google-amazon- indianfood, india, colous, bollywoodsong, dance, America joe biden,

Festivals 2024: होली के रंग देश भर में देखे गए। होली के दिन लोग एक दूसरे के गले मिलते हैं और एक दूसरे पर रंग लगाते हैं। हर कोई उत्सव की खुशी में डूबा दिखता है। न्यूयॉर्क की साउथ स्ट्रीट सीपोर्ट पर ऐसा ही कुछ देखा गया। यहां सात हजार से अधिक अमेरिकी और भारतीय लोगों ने रंगों का त्योहार मनाया।

Read Also: राम गोपाल यादव ने पीएम मोदी पर की ये टिप्पणी -जानें क्या कुछ कहा ?

अमेरिका पर छाया भारत का रंग

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावासों ने होली खेला और उसका आनंद उठाया। South Street Correspondent में उत्साह का वातावरण था। वहां सब लोग एक दूसरे के साथ रंग लगाते और एक दूसरे को गले लगाते हुए दिखे। सभी लोगों ने बॉलीवुड गानों और ढोल की धुन पर जमकर नृत्य करते थे। भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भारतीय व्यंजनों का भी प्रबंध किया था। भारतीय मानसून मालाबार कॉफी सबसे अधिक लोकप्रिय थी। यह कॉफी वहां मौजूद हर कोई को काफी पसंद आया इसके साथ ही लोगों ने बाजरा कुकीज और चॉकलेट भी खाए।

Read Also: Ghaziabad News: गाजियाबाद के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

सोशल मीडिया के माध्यम से बाइडन ने दी बधाई

भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि न्यूयॉर्क के साउथ स्ट्रीट सीपोर्ट पर 7000 से अधिक भारतीयों और अमेरिकियों ने होली मनाई। सोमवार यानी की आज 6 मई को राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी होली की शुभकामनाएं दीं। बाइडन ने सोशल मीडिया एक्स पर बधाई संदेश में कहा कि दुनिया भर में लाखों लोग वसंत के आगमन और होली का जश्न मना रहे हैं, जो गुलाल और जीवंत रंगों से भरा हुआ है। जिल बाइडन और मैं रंगों का उत्सव मनाने वाले सभी को शुभकामनाएं देते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *