jug jugg jeeyo box office collection: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जिओ’ की कमाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म की सफलता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। 24 जून को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अच्छी कमाई के साथ दूसरे हफ़्ते में एंट्री मार ली है। इस शनिवार को फिल्म ने 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
अनुमान लगाया जा रहा था की इस हफ़्ते आने दूसरी फिल्मों जैसे आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ और आदित्य राय कपूर की फिल्म ‘राष्ट्र कवच ओम’ का असर जुग जुग जिओ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इस शनिवार को फिल्म ‘रॉकेट्री’ और ‘ओम’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पायी। जहां फिल्म रॉकेट्री ने 1.25 करोड़ कि कमाई की और फिल्म ‘ओम’ ने 1.70 करोड़ की कमाई की है , वहीं ‘जुग जुग जिओ’ फिल्म ने इस दिन 4. 70 करोड़ की कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार वरुण धवन की इस फिल्म को भारत में 72. 07 की ग्रोथ देखने को मिली। इसके अलावा इस फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार लिया है।
करन जौहर के धर्मां प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ अनिल कपूर और नीतू कपूर ने भी काम किया है। वहीं इस फिल्म में मनीष पॉल और यूटूबर प्राजक्ता कॉल ने सपोर्टिंग रोल किया है। इस फिल्म के जरिये यूटूबर प्राजक्ता ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है।
Read also: Cholesterol Lower Tips: कोलेस्ट्रॉल और वजन से हैं परेशान, तो ऐसे करें गर्म पानी का इस्तेमाल
फिल्म की कहानी
यह एक परिवारिक फिल्म है जिसमें एक परिवार के बनते बिगड़ते रिश्तों को दिखाया गया है। इस फिल्म में वरुण और कियारा पति पत्नी की भूमिका में है। जो तलाक लेना कहते है, वहीं अनिल कपूर और नीतू कपूर उनके पेरेंट्स बने है जिनका खुद का रिस्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है। फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है।
2022 में फर्स्ट वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्में
भूल भुलैया 2 – 55.16 करोड़ रुपये
सम्राट पृथ्वीराज – 39.17 करोड़ रुपये
गंगूबाई काठियावाड़ी – 37.45 करोड़ रुपये
जुग जुग जियो – 35 करोड़ रुपये
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
