भूपेंद्र हुड्डा के विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजने के बयान पर बिफरे वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल

जयप्रकाश दलाल

Haryana News: हरियाणा के वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा है कि CM नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के एक लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों को एक कलम से स्थायी कर उनकी नौकरी को सुनिश्चित करने का बड़ा निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत जो कर्मचारी पहले एचकेआर के माध्यम से या ठेकेदारों के माध्यम से कार्य करते थे। ऐसे कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष वेतन वृद्धि तथा उनकी नौकरी सुरक्षित रखने का कल्याणकारी निर्णय लिया है। इसके साथ ही CM ने BPL परिवारों के गैस सिलेंडर की कीमत घटाकर 500 रुपये करने का बड़ा निर्णय लिया है। इससे 48 लाख परिवारों को सीधा लाभ होगा। यह बात उन्होंने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही है।

Read Also: अपकमिंग Web Series ‘सिटाडेल’2 में गॉर्जियस लुक में नजर आई प्रियंका चोपड़ा, बदला आंखों का लुक

इसके साथ ही वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि CM ने प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करते हुए प्रदेश में किसानों द्वारा उगाई जाने वाली सभी 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पिछले 10 वर्षो के दौरान ना ही खाद, यूरिया के रेट बढ़े है और ना ही किसानों के लिए बिजली के रेट बढ़ाए गए है। उन्होंने कहा कि मई-जून महीने में बरसात की अनिश्चितता के चलते किसान को दो बार बिजाई करने की आवश्यकता पड़ी। ऐसे में किसान को प्रति एकड़ दो हजार रुपये खाते में डालने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 80 लाख के लगभग फसलें बोई जाती है। ऐसे में पोर्टल पर अप्लाई करने वाले किसानों को लगभग 1600 करोड़ रुपये खातों में डाले जाएंगे।

Read Also: पड़ोसी देश पाकिस्तान के राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दों पर शौर्य डोभाल ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी

कृषि मंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार ने अग्नि वीरों को नौकरी में रिजर्वेशन दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ट्यूबवेल कनेक्शन पर 7 हजार रुपये सब्सिडी दे रही है तथा माइक्रो इरीगेशन पर 85 प्रतिशत सब्सिडी, किसानों को सिंचाई के लिए तालाब बनाने के लिए 85 से 90 प्रतिशत सब्सिडी देने का कार्य किया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर आमजन के आयुष्मान कार्ड बनाने गए है। प्रदेश के 86 लाख व्यक्तियों की 1 हजार किलोमीटर तक के सफर के लिए हैप्पी कार्ड बनाए गए है। गौशाला आयोग के बजट में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही भिवानी के गोकलपुरा में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की एक शाखा बनाई गई है। भिवानी जिला के गांव खरकड़ी में महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय का कार्य किया जा रहा है। जिला के गांव गिगनाऊ में बागवानी केंद्र तथा बहल में लुवास का सेंटर बनाने का कार्य भी राज्य सरकार ने किया है।

इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा आज पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजने की बात करते है, जबकि उनके कार्यकाल में बबीता व गीता फौगाट को नौकरी के लिए भी संघर्ष करना पड़ा था। आज राजनीतिक बयानबाजी कर भूपेंद्र  हुड्डा विनेश फोगाट के नाम पर गुरामह करने का कार्य कर रहे है। वित्त मंत्री ने हरियाणा में खाली हुई राज्यसभा की सीट पर राजस्थान राज्य से उम्मीदवार आने के सवाल पर कहा कि हरियाणा कांग्रेस से जुड़े नेता भी राजस्थान से राज्यसभा बनकर आए है। वही बंगलादेश में फंसे भारतीयों को लेकर उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय इस दिशा में कार्य कर रहा है तथा विदेश में फंसे हरियाणा व भारत के निवासियों को निकालने के लिए केंद्र सरकार कार्य कर रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *