Public Examination Bill 2024: संसद ने शुक्रवार को परीक्षा में गड़बड़ी पेपर लीक को लेकर विधेयक पारित किया। इस विधेयक का मकसद प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ियों पर रोक लगाना है।इसमें अपराधों के लिए अधिकतम 10 साल की जेल की सजा और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान भी रखा गया है।कुछ विपक्षी सदस्यों के प्रस्तावित संशोधनों को खारिज किए जाने के बाद विधेयक को राज्यसभा में ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। ये बिल छह फरवरी को लोकसभा से पारित हो चुका है।
Read also-बरेली में जेल भरो का आह्वान करने पर मौलाना हिरासत में, तनाव फैला
राज्यसभा में “सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024” पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश की युवा शक्ति अहम है। उन्होंने कहा कि ये विधेयक उन लोगों को रोकने के लिए है जो छात्रों, अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं।विधेयक में परीक्षाओं पर एक उच्च स्तरीय राष्ट्रीय तकनीकी समिति का भी प्रस्ताव है। ये समिति कम्प्यूटर से ली जाने वाली परीक्षा की प्रक्रिया को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के उपाय खोजेगी।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

