DTC Bus Fire News: पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में गुरुवार को आग लगने से यात्रियों को ले जा रही एक डीटीसी लो-फ्लोर बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ क्योंकि बस में आग लगने के तुरंत बाद सभी को बचा लिया गया।आग बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों को भेजा गया।
Read also-तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन का सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
आग लगने से मची अफरातफरी- दिल्ली के जगतपुरी इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई बता दें कि गुरुवार सुबह अचानक ब्लू लाइन लो फ्लोर डीटीसी बस में आग लग गई और कुछ ही देर में पूरी बस जलकर स्वाहा हो गई। हालांकि ड्राइवर की समझदारी के कारण सभी यात्रियों को तुरंत बस से सुरक्षित निकाल लिया गयश है। सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीन ने बस में लगी आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
Read Also: वलसाड में तीन साल की बच्ची के साथ रेप, आरोपित गिरफ्तार
स्टेशन ऑफिसर ने दी ये जानकारी – जैसे ही आग लगने की घटना का पता लगा आनन फानन पर घटनास्थल पर अग्निशमन का गाड़िया पंहुची। इस घटना के बारे में स्टेशन ऑफिसर (फायर) अनूप सिंह ने बताया ने कि सुबह साढ़े नौ बजे के बाद हमें बस में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। अग्निशमन विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। हालांकि, आग के कारण बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई ।