उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के भदेदु गांव में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से 31 घर जलकर राख हो गए। अच्छी बात ये रही कि इस अग्निकांड में किसी की जान नहीं गई, लेकिन लोगों को भारी नुकसान जरूर हुआ है।
Read Also: अयोध्या में रामनवमी पर्व की धूम, आज जलाए जाएंगे डेढ़ लाख मिट्टी के दीये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि हादसे से प्रभावितों को फौरन मदद पहुंचाएं और राहत कार्य शुरू करें। पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने की खबर मिलने पर डीएम, एसपी और राजापुर, पहाड़ी और सरधुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। राजापुर के सीओ पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे थे। आग बुझाने के लिए आसपास से दमकल गाड़ियां बुलाई गईं।
चित्रकूट जिले के भदेदु गांव में हुए अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन 31 घर पूरी तरह जल गए है। इस घटना के प्रभावितों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। फिलहाल राहत का काम जारी है।