Manipur Hinsa: मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो संघर्षरत समुदायों के बीच गोलीबारी में एक ग्रामीण स्वयंसेवक की मौत हो गई। अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी।उन्होंने बताया कि गोलीबारी बुधवार रात तब हुई जब संदिग्ध उग्रवादियों ने आसपास के पहाड़ी इलाकों से कांगचुप पर हमला कर दिया, जिसके बाद निचले इलाकों में ग्रामीण स्वयंसेवकों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। ये घटना बुधवार रात इंफाल घाटी और पहाड़ी इलाकों में हुई गोलीबारी की घटनाओं में से एक थी।
ग्रामीण स्वयंसेवक की मौत के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं ने राज्य में हिंसा के विरोध में गुरुवार को इंफाल में एक रैली निकाली और अंतर-एजेंसी एकीकृत कमान के अध्यक्ष को हटाने की मांग की।मणिपुर के राज्यपाल ने पिछले साल मई में कुलदीप सिंह को राज्य और केंद्रीय बलों की एकीकृत कमान के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था।महिला प्रदर्शनकारियों ने इंफाल के मुख्य बाजार इलाके से रैली निकाली और सीएम बंगले और राजभवन की ओर मार्च किया। हालांकि उन्हें राजभवन से करीब 300 मीटर दूरी पर ही रोक दिया गया, जिससे महिला प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच टकराव की हालात पैदा हो गई।
Read also-इंडिया ओपन को देखने के लिए बड़ी संख्या में उमड़े फैन
पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े – अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। बुधवार की रात कांगचुप गोलीबारी में गांव के स्वयंसेवक टी मनोरंजन के मारे जाने के बाद महिलाओं ने ये प्रदर्शन किया था।अधिकारियों के अनुसार, इम्फाल पश्चिम जिले के फेयेंग, कडांगबंद और कौट्रुक, इम्फाल पूर्व के सागोलमांग, कांगपोकपी के सिनम कोम और बिष्णुपुर के इरेंगबाम में सिलसिलेवार गोलीबारी की खबरें आई।अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि इन गोलीबारी में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
मणिपुर जातीय हिंसा से दहल रहा – मणिपुर पिछले साल मई से जातीय हिंसा से दहल रहा है जहां 180 से अधिक लोग मारे गए हैं। मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद 3 मई को हिंसा भड़क उठी थी।मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 फीसदी है और वे ज्यादातर इंफाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासी, जिनमें नागा और कुकी शामिल हैं, 40 फीसदी हैं और ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं।
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

