पंजाब – पाकिस्तान की ओर से भारत के पंजाब में बॉर्डर पार कर देश में घुसने की कोशिश करते हुए पांच आतंकवादियों को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है।
पंजाब के तरनतारन में बॉर्डर से लगे इलाके में बीएसएफ के मुस्तैद जवानों ने इस बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए आतंकवादियों को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई शनिवार सुबह हुई और फिलहाल बॉर्डर से लगे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिससे किसी और आतंकवादी या उसके समर्थकों को पकड़ा जा सके।
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की 103वीं बटालियन के जवानों ने भारत और पाकिस्तान के बीच डल सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया और सुबह करीब 4 बजकर 45 मिनट के आस–पास संदिग्ध दिखाई देने के बाद उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन ऐसा ना होने पर गोली भी चलाईं। बीएसएफ ने ऑपरेशन के बाद मारे गए आतंकियों के शवों को भी बरामद कर लिया है और आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किये गए हैं, फिलहाल तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में भी पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकी घुसपैठ की कोशिश करते हैं जिनमें पाकिस्तानी रेंजर्स का भी उनको साथ मिलता है और पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय सीमा में बिना उकसावे सीजफायर का उल्लंघन कर फायरिंग करते हैं लेकिन भारतीय जवानों की सतर्कता के कारण आतंकियों की हर कोशिश नाकाम हो रही है जिसके बाद अब आतंकी पंजाब की ओर से भी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं जिसको भारतीय जवानों की मुस्तैदी के कारण हर बार नाकाम किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब तक भारतीय जवानों की इसी मुस्तैदी के कारण आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
